प्रधानमंत्री मोदी ने सदाशिव के निधन पर जताया शोक, अहमदनगर में होगा अंतिम संस्कार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 64 वर्षीय अभिनेता सदाशिव अमरापुरकर के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने संवेदना जाहिर करते हुए मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि,’ हम सदाशिव अमरापुरकर को बहुमुखी प्रतिभा के धनी और सभी पीढ़ियों के बीच लोकप्रिय अभिनेता के रूप में याद करेंगे. उनकी आत्मा को शांति मिले. मैं उनके परिवार […]
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 64 वर्षीय अभिनेता सदाशिव अमरापुरकर के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने संवेदना जाहिर करते हुए मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि,’ हम सदाशिव अमरापुरकर को बहुमुखी प्रतिभा के धनी और सभी पीढ़ियों के बीच लोकप्रिय अभिनेता के रूप में याद करेंगे. उनकी आत्मा को शांति मिले. मैं उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना जाहिर करता हूं.’ वहीं अमिताभ ने भी सदाशिव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुये ट्वीटर पर लिखा है कि उनके एक साथी उन्हें छोडकर चले गये.
अभिनेता सदाशिव अमरापुरकर का देर रात पौने तीन बजे निधन हो गया. अमरापुरकर हिंदी और मराठी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. अमरापुरकर को फेफड़े में इंफेक्शन के कारण कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था. सदाशिव लंबे समय से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था. उन्होने रात 2.45 मिनट पर अंतिम सासें ली. कल अहमदनगर में शाम 4 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.
आपको बता दें कि सदाशिव ने कई फिल्मों में नकारात्मक भूमिकाएं निभायी है.80 के दशक में उन्होने फिल्मों में कदम रखा.उन्हें फिल्म सड़क में शानदार भूमिका निभाने के लिए फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुका है.कल अहमदनगर में शाम चार बजे सदाशिव का अंतिम संस्कार किया जायेगा. इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए भाईदास हॉल में रखा जायेगा.फिल्म अभिनेताओं का अस्पताल आने का सिलसिला शुरू हो चुका है.