”पीकू” की शूटिंग के दौरान बिग बी ने ताजा की 52 साल पुरानी यादें

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन इनदिनों कोलकाता में है जहां वे अपनी आगामी फिल्‍म ‘पीके’ की शूटिंग कर रहें है. इस दौरान उन्‍हें अपना पुराना समय आ गया जब वे इन गलियों में नौकरी की तलाश में भटकते थे. उन्‍होंने फैंस से ट्वीटर के जरिए इस बात को शेयर किया है. अमिताभ इस फिल्‍म में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2014 1:32 PM

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन इनदिनों कोलकाता में है जहां वे अपनी आगामी फिल्‍म ‘पीके’ की शूटिंग कर रहें है. इस दौरान उन्‍हें अपना पुराना समय आ गया जब वे इन गलियों में नौकरी की तलाश में भटकते थे. उन्‍होंने फैंस से ट्वीटर के जरिए इस बात को शेयर किया है. अमिताभ इस फिल्‍म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के पिता का किरदार निभा रहें है.

उन्‍होंने ट्वीटर पर लिखा है कि,’ कोलकाता की मुख्‍य गलियों में साईकिल चलाना, कैमरे के क्राउड को फॉलो करना यह समय का कैसा चक्र है. कभी इसी जगह मैं नौकरी की तलाश में रहता था.’ अमिताभ कोलकाता आने के लिए पहले से ही खासा उत्‍साहित थे. वहीं शूटिंग के दौरान बिग बी ने ट्रैफिक पुलिस को भी धन्‍यवाद किया कयोंकि उन्‍होंने शूटिंग के दौरान भीड को संभाल कर रखा था.

वहीं कोलकाता पहुंचते के साथ ही बिग बी ने अपने फैंस को बताया था कि उन्‍हें यहां बहुत अच्‍छा लग रहा है. उन्‍होंने ट्वीटर पर लिखा था कि,’इस शहर में आने के बाद मेरी बहुत सारी यादें ताजा हो गई. वहीं आनेवाले दिनों में बहुत कुछ अच्‍छा होनवाला है. यह शहर ज्ञान और जुनून के साथ आपको उत्‍साहित करता है.’

वहीं बिग बी ने आगे यह भी बताया कि उस समय चौरंगी, टोलीगंज से लेकर बालीगंज, अलीपुर, न्यू अलीपुर, रसेल स्ट्रीट का एक भी ऐसा एरिया नहीं था जहां पर उन्होंने अपना निवास ना बदला हो. 300 रूपये देकर एक महीने के लिए पेइंग गेस्ट बनकर वे रहते थे. उस समय की लाइफ बहुत चुनौतीपूर्ण थी. अभी वे सब चीजें याद आ रही है.

72 वर्षीय अमिताभ ‘पीकू’ में एक पिता के तौर पर नजर आयेंगे और दीपिका पादुकोण उनकी बेटी का किरदार निभाएंगी. फिल्‍म में इमरान खान भी नजर आयेंगे. फिल्‍म का निर्देशन सुजित सरकार ने किसया है. बिग बी कोलकाता में है और अपने फैंस को काफी कुछ चीजें अपनी लाइफ के बारे में बता रहें है. उम्‍मीद है बिग बी आगे भी अपने लाइफ से जुडें कई किस्‍सों को खुलासा करेंगे.

Next Article

Exit mobile version