”हैप्‍पी न्‍यू ईयर” में चोरी करने के बाद शाहरुख ”धूम” में करेंगे…

मुंबई: बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि अवसर मिलने पर वे फिल्म ‘धूम’ की किसी कडी में काम करना पसंद करेंगे. शाहरुख को इस फिल्म में एक अनोखे तरीके से मोटर बाइक चलाया जाना बेहद अच्छा लगता है. फिलहाल यश राज बैनर की फिल्म ‘फैन’ में काम कर रहे शाहरुख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2014 4:09 PM

मुंबई: बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि अवसर मिलने पर वे फिल्म ‘धूम’ की किसी कडी में काम करना पसंद करेंगे. शाहरुख को इस फिल्म में एक अनोखे तरीके से मोटर बाइक चलाया जाना बेहद अच्छा लगता है.

फिलहाल यश राज बैनर की फिल्म ‘फैन’ में काम कर रहे शाहरुख ने कहा कि उनके अच्छे दोस्त आदित्य चोपडा ने अभी तक उनसे भूमिका निभाने की पेशकश नहीं की हैं.

शाहरुख ने यहां संवाददाताओं से कहा,’मैं यश राज के साथ मिलकर ‘फैन’ नाम की एक फिल्म पर काम कर रहा हूं. अगर मुझे अवसर मिलेगा तो मैं ‘धूम’ सीरीज में जरुर काम करुंगा. मैं निर्देशक संजय गढवी को जानता हूं. मैं इस फिल्म में नहीं था फिर भी मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित था.’

उन्होंने कहा,’इस फिल्म में इस्तेमाल की गई मोटर साइकिलें मुझे बेहद अच्छी लगी और मुझे फिल्म भी बहुत अच्छी लगी. मुझे आदित्य ने इसके बारे में कभी नहीं बताया. मुझे फिल्म ‘धूम’ की किसी भी सीरीज की पेशकश कभी नहीं की गयी.’ 49 वर्षीय शाहरुख का कहना है कि उनकी उम्र जितनी बढ रही है वे खुद को उतना ही युवा महसूस कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version