14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोमांस करने में आमिर-सलमान पर भारी है शाहरुख

बॉलीवुड में ‘किंग ऑफ रोमांस’ के नाम से मशहूर अभिनेता शाहरुख खान अपने रोमांटिक किरदारों के लिए जाने जाते है. वैसे तो तीनों खानों सलमान, आमिर और शाहरुख में अपनी फिल्‍मों को लेकर मुकाबला चलता रहता है. लेकिन रोमांस के लिए तो दर्शक शाहरुख को देखना ज्‍यादा पसंद करते है. शाहरुख अपनी फिल्‍मों में शिद्दत […]

बॉलीवुड में ‘किंग ऑफ रोमांस’ के नाम से मशहूर अभिनेता शाहरुख खान अपने रोमांटिक किरदारों के लिए जाने जाते है. वैसे तो तीनों खानों सलमान, आमिर और शाहरुख में अपनी फिल्‍मों को लेकर मुकाबला चलता रहता है. लेकिन रोमांस के लिए तो दर्शक शाहरुख को देखना ज्‍यादा पसंद करते है. शाहरुख अपनी फिल्‍मों में शिद्दत से रोमांस करते है. अपने चेहरे के हाव-भाव से दर्शको को अपना दीवाना बना जाते है.

शाहरुख की फिल्‍म ‘दिलवाले दुल्‍हानियां ले जायेंगे’ बॉलीवुड की अति सफल फिल्‍म थी. यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्‍म थी. इस फिल्‍म को दर्शको ने खूब सराहा. वहीं शाहरुख तो जैसे रोमांस में सबसे आगे निकल गये. फिल्‍म में राज का किरदार निभाने वाले शाहरुख और सिमरन बनी काजोल को प्रत्‍येक आयु वर्ग के लोगो ने पसंद किया. फिलम के गाने आज भी दर्शको को लुभाते है.

इसके बाद उन्‍होंने एक के बाद एक रोमांटिक फिल्‍में दी. शाहरुख की जोडी इस फिल्‍म में माधुरी के साथ दिखाई गई थी. फिल्‍म में एक सिरफिरे मंजनू का किरदार निभाना हो चाहे प्‍यार के लिए सबकुछ हार जाने वाला रोल हो शाहरुख तो हर रोल में फिट बैठते है. उनकी फिल्‍म ‘कुछ कुछ होता है’ में शाहरुख फिर काजोल और रानी मुखर्जी के साथ नजर आये. शाहरुख ने ऐसा किरदार निभाया कि अभी भी दर्शक वैसे शाहरुख को देखने के लिए तैयार है.

उनकी हालिया रिलीज फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ को दर्शकों ने खासा पसंद किया. लेकिन थोडा निराश भी हुये क्‍योंकि रोमांस किंग का जादू कहीं द‍िखा नहीं. दर्शकों को थोडा झटका लगा कि शाहरुख की फिल्‍म में रोमांस कहीं नहीं दिखा. फिल्‍म ‘कभी खुशी कभी गम’ में फिल्‍माए एक गाने ‘सूरज हुआ मध्‍यम…’ गाने में शाहरुख-काजोल की जोडी ने धमाल मचाया था. अब दर्शक उनकी रोमांटिक फिल्‍मों का इंतजार अभी भी कर रहें है.

Undefined
रोमांस करने में आमिर-सलमान पर भारी है शाहरुख 2

फिल्‍म ‘मोहब्‍बतें’ उनकी एक ऐसी फिल्‍म है जिसने युवा वर्ग के दिमाग में कब्‍जा कर लिया था. फिल्‍म युवा वर्ग पर ही आधारित थी. फिलम में शाहरुख-ऐश्‍वर्या ने साथ काम किया था. शाहरुख ने एक टीचर की भूमिका निभाई थी. फिल्‍म ‘वीरजारा’ में प्रीति जिंटा और शाहरुख के जवानी से लेकर बुढापे तक के रोमांस को दिखाया गया था. फिल्‍म के गानों ने दर्शकों को खासा पसंद किया था. फिल्‍म को गाना ‘तेरे लिए हम है जीए…’ गाना आज भी लोगों की जुबान पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें