…अब ”कॉमेडी किंग” कपिल बनायेंगे पंजाबी फिल्‍म

जानेमाने कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अब पंजाबी में फिल्‍म बनायेंगे. कलर्स टीवी पर प्रसारित होनवाले बहुचर्चित टीवी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ से कपिल शर्मा दर्शकों के बीच छाये हुये है. अब वे एक पंजाबी फिल्‍म का निर्माण करने जा रहें है. कपिल अब्‍बास-मस्‍तान की फिल्‍म से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 1:56 PM

जानेमाने कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अब पंजाबी में फिल्‍म बनायेंगे. कलर्स टीवी पर प्रसारित होनवाले बहुचर्चित टीवी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ से कपिल शर्मा दर्शकों के बीच छाये हुये है. अब वे एक पंजाबी फिल्‍म का निर्माण करने जा रहें है.

कपिल अब्‍बास-मस्‍तान की फिल्‍म से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने जा रहें है. इस फिल्‍म को लेकर कपिल खासा उत्‍साहित है. कपिल खुद एक पंजाबी है इसलिए उन्‍हें पंजाबी बोलने और समझने में कोई परेशानी नहीं होगी.

इस फिल्‍म की शूटिंग अगले साल शुरू हो जाएगी. वहीं कपिल पहले ही अपने इस शो से सुर्खियां बटोर चुके है. इस शो में कई बडे कलाकार शिरकत करते है. अपने फिल्‍म के प्रमोशन के लिए कई कलाकार भी इस शो में आते है और दर्शको के सवालों के जवाब देते है साथ ही खूब मस्‍ती करते है.

कपिल ने अपने हाजिर-जवाबी से दर्शकों के दिलों को छुआ है. कपिल को लोग अब एक अभिनेता और फिल्‍म निर्माता के तौर पर भी देखेंगे. दर्शकों को हंसाने में कपिल को भी खूब मजा आता है. सारे एपिसोड में वे एक नये जोश के साथ दर्शकों का स्‍वागत करते है. उन्‍होंने पंजाबी फिल्‍म के लिए स्क्रिप्‍ट फाइनल कर ली है. अब वे जल्‍द काम शुरू करेंगे.

Next Article

Exit mobile version