शाहरुख ने न्यूकमर्स को दी सीख,कहा अभिनय पर दें ध्यान
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख का कहना है कि किसी भी नये कलाकार को अपने लुक से ज्यादा अपने अभिनय पर ध्यान देना चाहिए. किसी भी कलाकार को सफलता तब तक नहीं मिल सकती जब तक वो अच्छा अभिनय नहीं करता. इसलिए लुक से ज्यादा अभिनय पर ध्यान दें. वहीं शाहरुख ने आगे यह भी […]
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख का कहना है कि किसी भी नये कलाकार को अपने लुक से ज्यादा अपने अभिनय पर ध्यान देना चाहिए. किसी भी कलाकार को सफलता तब तक नहीं मिल सकती जब तक वो अच्छा अभिनय नहीं करता. इसलिए लुक से ज्यादा अभिनय पर ध्यान दें.
वहीं शाहरुख ने आगे यह भी बताया कि आपको कहीं भी अपने पैर जमाने के लिए कडी मेहनत की जरुरत है. अपने अभिनय के प्रति कडी मेहनत करें. पब्लिक रिलेशन बनाना भी जरुरी है लेकिन बेहतर अभिनय उससे ज्यादा जरुरी है.
49 वर्षीय अभिनेता शाहरुख का कहना है कि, कोई भी शुरुआत से अभिनय करना नहीं सीखता. कडी मेहनत करने के बाद ही वो सफल मुकाम तक पहुंचता है. इसलिए मेकअप और कपडों पर ज्यादा ध्यान ने देकर अपने अभिनय पर ध्यान देख चाहिए. फिलहाल शाहरुख अपनी हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की कमाई को लेकर खासा खुश है.
शाहरुख ने बताया कि यह इंडस्ट्री कभी निर्दयी रहती है. कभी आपको प्यार करती है और कभी यह आपको सजा भी देती है. दर्शक वर्ग कभी भी आपको उपर उठा सकती है और कभी भी नीचे गिरा सकती है. आपको अभिनय पर ध्यान देना होगा.