16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉलीवुड की टॉप हॉट फिल्में

पिछले दिनों संयुक्त राष्ट्र संघ ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि भारतीय सिनेमा कामुकता परोसने में पूरे विश्व में अव्वल हैं. इस बात में कहीं न कहीं सच्चाई जरूर है. अगर हम बॉलीवुड की फिल्मों की समीक्षा करें, तो हम पायेंगे कि यहां कि फिल्में सेक्स संबंधी विषयों को काफी विस्तार से प्रस्तुत […]

पिछले दिनों संयुक्त राष्ट्र संघ ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि भारतीय सिनेमा कामुकता परोसने में पूरे विश्व में अव्वल हैं. इस बात में कहीं न कहीं सच्चाई जरूर है. अगर हम बॉलीवुड की फिल्मों की समीक्षा करें, तो हम पायेंगे कि यहां कि फिल्में सेक्स संबंधी विषयों को काफी विस्तार से प्रस्तुत करतीं हैं.

Undefined
बॉलीवुड की टॉप हॉट फिल्में 2



शुरुआत से ही यह भाव फिल्मों में दिखता रहा है. बात चाहे किसिंग सीन की हो या फिर बेड सीन की बॉलीवुड उसपर काफी फोकस करता है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि जिस देश में कामसूत्र की रचना हुई हो, वहां के लोगों में कामुकता की कमी नहीं होगी, बस इसी बात का फायदा फिल्म निर्माता भी उठाते हैं और उसे परोसते हैं. यूं तो भारत में कई ऐसी फिल्में बनीं, जिसके कई दृश्य कामुक थे, लेकिन यहां हम चर्चा कर रहे हैं उन फिल्मों की जिनका विषय ही सेक्स था.

कामसूत्र ए टेल ऑफलव: वर्ष 1996 में रिलीज हुई इस फिल्म की निर्देशक मीरा नायर थी. इस फिल्म के विषय और दृश्यों को लेकर काफी विवाद हुआ था, जिसके कारण यह फिल्म 1998 में भारत में प्रदर्शित हो पायी थी. अपने नाम के अनुसार इस फिल्म में काफी कामुक दृश्य थे. इस फिल्म में 16वीं शताब्दी के प्रेम संबंधों को दर्शाया गया था. इस फिल्म में मुख्य भूमिका रेखा , इंदिरा वर्मा, नवीन एंड्रयू और सरिता चौधरी ने निभायी थी.
उत्सव : उत्सव फिल्म में रेखा सौंदर्य अद्भुत तरीके से सामने लाया गया था. इस फिल्म के निर्माता शशि कपूर थे जबकि निर्देशक गिरिश कर्नाड थे. यह फिल्म एक संस्कृत नाटक मृच्छकटिकम् पर आधारित थे. रेखा ने इस फिल्म में वसंतसेना का किरदार निभाया था. रेखा ने इस फिल्म में देवदासी का किरदार निभाया था. जिसे एक गरीब ब्राह्मण से प्रेम हो जाता है. इस फिल्म में रेखा के अपोजिट शेखर सुमन ने भूमिका निभायी थी. इस फिल्म में औरत-मर्द के रिश्ते को बखूबी पेश किया गया है. फिल्म में कामुकता, वासना और लालच का अद्भुत संयोग दिखा है.
जिस्म -2 : वर्ष 2012 में एक फिल्म आयी थी जिस्म-2 . इस फिल्म का निर्देशन पूजा भट्ट ने किया है. फिल्म में पोर्न स्टार सनी लियोन को हीरोइन के रूप में पेश किया गया है. फिल्म में उनके अपोजिट रणदीप हुड्डा और अरुणोदय सिंह हैं. इस फिल्म में काफी लंबे सेक्स सीन हैं. जिस्म-2 के पहले जिस्म भी आयी थी. जिसमें बिपाशा बासु और जॉन अब्राहम ने मुख्य भूमिका निभायी है. इस फिल्म में औरत-मर्द के रिश्ते खासकर उनके शारीरिक संबंधों को बखूबी दर्शाया गया है.
मर्र्डर : बॉलीवुड की हॉट हीरोइन मल्लिका शेरावत ने इस फिल्म में मुख्य निभायी है. मल्लिका के हॉट इमेज को इस फिल्म में काफी कामुक तरीके से पेश किया गया है. इस फिल्म में किसिंग किंग इमरान हाशमी और मल्लिका के विवाहेत्तर संबंधों को दर्शाया गया है. फिल्म में कई बार बेड सीन है, जिसे काफी कामुक तरीके से पेश किया गया है.
हेट स्टोरी : बदले की भावना पर आधारित इस फिल्म में सेक्स को काफी कामुक तरीके से परोसा गया है.लेकिन फिल्म में काफी नंगापन नजर आता है.यह फिल्म भी भट्ट कैंप की है. फिल्म में मुख्य भूमिका निखिल द्विवेदी और पाओली डैम ने निभायी है. यह फिल्म 2012 में आयी थी फिल्म के निर्माता विक्रम भट्ट हैं और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें