19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉलीवुड के टॉप सेक्स स्कैंडल

बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया का एक पक्ष बिलकुल स्याह है, काला है. यहां के लोगों का चरित्र कई बार वैसा नहीं होता जैसा कि हम कल्पना करके रखते हैं. बॉलीवुड में हुए कई सेक्स स्कैंडल इस बात के गवाह हैं.हालिया दिनों में मकड़ी की बाल कलाकार श्वेता बासु प्रसाद का मामला काफी चर्चित हुआ […]

बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया का एक पक्ष बिलकुल स्याह है, काला है. यहां के लोगों का चरित्र कई बार वैसा नहीं होता जैसा कि हम कल्पना करके रखते हैं. बॉलीवुड में हुए कई सेक्स स्कैंडल इस बात के गवाह हैं.हालिया दिनों में मकड़ी की बाल कलाकार श्वेता बासु प्रसाद का मामला काफी चर्चित हुआ है. जिसमें उसपर वेश्यावृत्ति का आरोप लगा है. ऐसे ही कई और मामले भी सामने आये हैं, जिनसे बॉलीवुड की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है.

शाइनी आहूजा रेप केस : बॉलीवुड के सेक्स स्कैंडलों में यह कांड काफी चर्चित हुआ था. जिसमें नवोदित अभिनेता शाइनी आहूजा की नौकरानी ने उसपर बलात्कार का आरोप लगाया था. हालांकि शाइनी का कहना था कि नौकरानी के साथ उन्होंने उसकी इच्छा से शारीरिक संबंध बनाये थे, जिसे बाद में बलात्कार का नाम दे दिया गया. डीएनए टेस्ट के जरिये बलात्कार की बात साबित हुई थी. इस घटना से आहूजा का कैरियर खत्म हो गया.

अमर सिंह और बिपाशा बासुकाऑडियो सेक्स : पूरा देश तब स्तब्ध रह गया था जब इंडस्ट्री की हॉट अभिनेत्री बिपाशा बासु और राजनीतिज्ञ अमर सिंह के बीच बातचीत का एक टेप सामने आया था. इस टेप में दोनों काफी कामुक बातचीत करते पाये गये थे.

शक्ति कपूर का स्टिंग ऑपरेशन : बॉलीवुड के बैडमैन शक्तिकपूर का बैड चरित्र तब सामने आया था, जब एक पत्रकार ने उन्हें एक नयी अभिनेत्री को यह कहते पकड़ा था कि अगर तुम्हें इंडस्ट्री में जगह बनानी है, तो जैसा मैं कहूंगा, तुम्हें करना पड़ेगा. यह मामला काफी चर्चित हुआ था.

मधुर भंडारकर-प्रीति जैन सेक्स स्कैंडल : प्रसिद्ध निर्देशक मधुर भंडारकर पर एक नवोदित अभिनेत्री प्रीति जैन ने यह आरोप लगाया था कि रोल देने के एवज में मधुर ने उसका यौन शोषण किया. मधुर ने वर्ष 2000 से 2003 तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये और शादी का झांसा दिया. हालांकि बाद में यह कहानी कुछ और ही निकली जब प्रीति को गिरफ्तार किया गया और यह पता चला कि उसने मधुर की हत्या के लिए सुपारी दी थी.

अस्मित पटेल और रिया सेन का एमएमएस : अस्मित पटेल को बॉलीवुड में सबसे ज्यादा पहचान इसी एमएमएस ने दिलायी. इस एमएमएस में अस्मित अपनी गर्लफ्रेंड रिया सेन के साथ रोमांस करते नजर आये थे. उनके अंतरंग संबंधों को इस एमएमएस में दर्शाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें