गवाह ने बताया, सलमान के मुंह से नहीं आ रही थी शराब की गंध…
बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान के ‘हिट एंड रन’ मामले को लेकर एक गवाह ने कहा कि दुर्घटना के कुछ ही देर बाद वो सलमान से मिला था तो उन्होंने शराब नहीं पी थी. न ही उनके मुंइ से शरब की गंध आ रही थी. सुपरस्टार सलमान खान की संलिप्तता वाले वर्ष 2002 के ‘हिट […]
बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान के ‘हिट एंड रन’ मामले को लेकर एक गवाह ने कहा कि दुर्घटना के कुछ ही देर बाद वो सलमान से मिला था तो उन्होंने शराब नहीं पी थी. न ही उनके मुंइ से शरब की गंध आ रही थी. सुपरस्टार सलमान खान की संलिप्तता वाले वर्ष 2002 के ‘हिट एंड रन’ मामले के एक गवाह ने आज कहा कि दुर्घटना के कुछ घंटे बाद जब वह उनसे मिला था तब उनके मुंह से शराब की गंध नहीं आ रही थी.
सलमान की कार 28 सितंबर 2002 को तड़के बांद्रा में एक बेकरी में जा घुसी थी जिसमें एक व्यक्ति मारा गया था और चार अन्य घायल हो गए थे. ये लोग बेकरी के बाहर फुटपाथ पर सो रहे थे. इस मामले में अभिनेता चंकी पांडे के भाई चिकी पांडे ने सत्र न्यायाधीश डी डब्ल्यू देशपांडे की अदालत में बताया कि, ‘‘मैं दुर्घटना के अगले दिन सुबह नौ बजे सलमान के यहां गया था. उन्हे मैंने गले लगाया था लेकिन उनके मुंह से शराब की गंध नहीं आ रही थी.’’
जिरह के दौरान पांडे ने सलमान के वकील श्रीकांत शिवदे से कहा कि अमेरिकन एक्सप्रेस बेकरी (दुर्घटना स्थल) के पास स्थित दोराहा हमेशा ही वाहनों की धीमी गति से आवाजाही के साथ व्यस्त रहता है. वहीं अभियोजक प्रदीप घरात ने उनसे इस बिंदु पर फिर से जिरह करते हुए पूछा कि क्या चौबीसों घंटे इस दोराहे पर वाहनों की भारी आवाजाही होती है, इसका जवाब देते हुये गवाह ने बताया कि ‘‘ऐसा नहीं है कि हमेशा भारी वाहनों की आवाजाही होती है.’