अपनी बोल्डनेस के कारण सुर्खियों में आई फिल्म ‘रंगरसिया’ 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रही है. वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार की फिल्म ‘द शौकीन्स’ भी पर्दे पर नजर आएंगी. दोनों ही फिल्मों की अपनी एक खास बात है. ‘रंगरसिया’ मशहुर पेंटर राजा रवि वर्मा की कहानी पर आधारित है वहीं ‘द शौकीन्स’ पुरानी फिल्म ‘शौकीन’ की रीमेक है. एक तरफ रणदीप हुड्डा और नंदना सेन है वहीं दुसरी तरफ अक्षय कुमार और लीसा हेडन मुख्य भूमिका में है.
1982 में बासु चटर्जी ने अशोक कुमार, उत्पल दत्त, एके हंगल, रति अग्निहोत्री और मिथुन चक्रवर्ती को लेकर ‘शौकीन’ फिल्म बनाई थी. यह तीन लंपट बूढ़ों की कहानी थी। हास्य की चाशनी में डूबी गई यह फिल्म बेहद पसंद की गई थी. इसी का रीमेक ‘द शौकीन्स’ के नाम से बनाया गया है. इसमें अन्नू कपूर,अनुपम खेर, पियूष मिश्रा मुख्य किरदार में है. वहीं मेहमान कलाकारों में करीना कपूर, अभिषेक बच्चन, सुनील शेट्टी, डिम्पल कपाड़िया भी है.
केतन मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रंगरसिया’ में रणदीप हुड्डा, नंदना सेन, परेश रावल, विक्रम गोखले, तृप्ता पराशर, फेरेना वज़ीर और रचना शाह भी है. ये फिल्म अपने बोल्डनेस के लिए काफी दिनों से सुर्खियों में है. फिल्म में नंदना ने खुलकर अंग प्रदर्शन किया है. रणदीप ने राजा रवि वर्मा की भूमिका निभाई है. नंदना उनकी प्रेयसी देवदासी के रुप में पर्दे पर नजर आएंगी. फिल्म विवादों में होने के कारण पांच साल बाद रिलीज हो रही है.
रणदीप एक अलग ही किरदार में दर्शकों के सामने आनेवाले है. वे पेंटर के किरदार में नजर आयेंगे. इससे पहले वे फिल्म ‘किक’ में एक पुलिसवाले के किरदार में नजर आये थे. रणदीप इस तरह के किरदार में पहली बार दर्शकों का मन मोहेंगे. वहीं खिलाडी अक्षय कुमार फिल्म ‘द शौकीन्स’ में अपने ही किरदार यानि अक्षय कुमार के रोल में ही नजर आयेंगे. अक्षय ने अपने स्टंट और एक्शन से दर्शकों के बीच में अपनी जगह बनाई है.
‘द शौकीन्स’ एक कॉमेडी फिल्म है. दर्शक अक्षय की कॉमेडी को पसंद करते है. फिल्म में लीसा हेडन ने भी बोल्ड लुक दिया है. वहीं ‘रंगरसिया’ एक पेंटर की कहानी है. नंदना सेन ने अंग प्रदर्शन करने में कोई कमी नहीं छोडी है. अब देखना दिलचस्प हो गा कि दर्शकों को कौन सी फिल्म ज्यादा पसंद आती है.