25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”लव-जेहाद” नहीं सिर्फ ”प्‍यार” में भरोसा है- करीना कपूर खान

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि वो ‘लव-जेहाद’ जैसी बातों पर बिल्‍कुल यकीन नहीं करती है. वो सिर्फ प्‍यार में यकीन रखती है. उनका कहना है कि,’प्‍यार एक ऐसी चीज है जिसे आप परिभाषित नहीं कर सकते. वो एक अलग एहसास होता है.’ करीना बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की पत्‍नी है. ‘लव-जेहाद’ […]

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि वो ‘लव-जेहाद’ जैसी बातों पर बिल्‍कुल यकीन नहीं करती है. वो सिर्फ प्‍यार में यकीन रखती है. उनका कहना है कि,’प्‍यार एक ऐसी चीज है जिसे आप परिभाषित नहीं कर सकते. वो एक अलग एहसास होता है.’ करीना बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की पत्‍नी है.

‘लव-जेहाद’ के बारे में पूछने पर करीना ने सीधे शब्‍दों में कहा कि,’ मैं ऐसी बातों पर विश्‍वास नहीं करती और न ही सैफ. सैफ ने एक खुले पत्र के जरिए साफ-साफ अपना नजरिया सकके सामने रखा था. प्‍यार किसी से भी हो सकता है. प्‍यार किसी भी मजहब को नहीं मानता. कोई किसी से पूछकर प्‍यार नहीं करता वो तो अपनेआप हो जाता है.’

वहीं करीना ने आगे यह भी बताया कि आप किसी से पूछकर तो प्‍यार नहीं करते कि आप हिंदू हो या मुसलमान. कोई भी हिदूं लडकी अगर किसी मुसिलम लडके से प्‍यार कर तो आप इसे रोक नहीं सकते.’ करीना इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ की शूटिंग भी व्‍यस्‍त है. दोनों ने शूटिंग के दौरान सेल्‍फी खींचकर ट्वीटर पर पोस्‍ट की थी.

फिल्‍म एक मुस्लिम लडके और हिंदू लडकी की कहानी है. कबीर खान निर्देशित फिल्‍म में करीना-सलमान फिर एकबार फिर साथ नजर आयेंगे. इससे पहले दोनों फिल्‍म ‘बॉडीगार्ड’ में साथ नजर आये थे. दोनों की केमेस्‍ट्री को दर्शकों ने खासा पसंद किया था और फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें