19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्गदर्शक की कमी हमेशा खलती रही- प्रियंका चोपडा

बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपडा एक ऐसी अभिनेत्री है जो किसी भी रूप में अपनेआप को ढाल देती है. कभी वो बॉक्‍सर ‘मैरीकॉम’ बन जाती है तो कभी ‘बर्फी’ की एक मासूम लडकी. प्रियंका का कहना है कि,’ मेरे बॉलीवुड के सफर में मैं अकेली थी उम समय मेरा हाथ पकडकर चलाने वाला कोई […]

बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपडा एक ऐसी अभिनेत्री है जो किसी भी रूप में अपनेआप को ढाल देती है. कभी वो बॉक्‍सर ‘मैरीकॉम’ बन जाती है तो कभी ‘बर्फी’ की एक मासूम लडकी. प्रियंका का कहना है कि,’ मेरे बॉलीवुड के सफर में मैं अकेली थी उम समय मेरा हाथ पकडकर चलाने वाला कोई नहीं था. मेरा सफर डरावना और अकेलेपन से भरा था.’

वहीं प्रियंका के प्रोडक्शन से फिल्‍म ‘मैडमजी’ बनने जा रही है. फिल्‍म का निर्देशन मधुर भंडारकर करेंगे और इसमें प्रियंका खुद मुख्य भूमिका में होंगी. फिल्म की शूटिंग नवंबर के अंत में शुरू होने की संभावना है. प्रियंका का कहना है कि,’ मैं नहीं जानती कि मैं फिल्‍मों का निर्माण कर सकती हूं या नही. लेकिन ये बात है कि मैं कम बजट की फिल्में बनाना और नई प्रतिभाओं को सामने लाना चाहती हूं.’

इससे पहले प्रियंका ने फिल्‍म ‘मैरीकॉम’ में काम किया था. उनकी एक्टिंग की तारीफ खुद मशहुर बॉक्‍सर मैरीकॉम ने की थी. उनका कहना था कि प्रियंका ने मेरे असल जीवन को पर्दे पर उतारा है. उनका कहना था कि चेहरा सेम होना कोई जरुरी नहीं है आप उस रोल को कितना निभा पाते है मेहनत वहां नजर आती है. प्रियंका ने कर दिखाया.’

दर्शकों ने इस फिल्‍म को खासा पसंद किया था. दर्शकों ने बॉक्‍स ऑफिस में धमाकेदार कमाई की थी. प्रियंका ने खुद बताया था कि फिल्‍म के लिए उन्‍होंने अभी तक के अपने करियर में सबसे ज्‍यादा मेहनत की थी. अगर फिल्‍म दर्शकों को पसंद नहीं आई तो उनका दिल टूट जायेगा. अब फिर से एकबार प्रियंका दर्शकों के दिमाग को झकझोरने आ रही है. दर्शकों के लिए वाकई में यह अच्‍छी खबर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें