बॉलीवुड फिल्म ‘द शौकीन्स’ आज पर्देपर रिलीज हुई. फिल्म की कहानी तीन रोमांटिक 60 साल के बूढों की कहानी है. जो लडकियों को घूरते रहते है. किसी कारणों से तीनों बूढों के सर से पत्नी का साया उठ गया है. हर लडकी को पटाने की कोशिश करते है और लडकियों के आगे-पीछे डोलते रहते है. यह एक कॉमेडी फिल्म है.
फिल्म में केडी की भूमिका अनु कपूर ने निभाई है. वहीं लाली के रोल में अनुपम खेर जमे है और पीयूष मिश्रा पिंकी के किरदार में दर्शकों को हंसाने में कामयाब हुये है. अक्षय कुमार अपने ही रोल में है यानि वो अभिनेता अक्षय कुमार के किरदार में है.
अपनी जिदंगी में और लडकियों के बारे में सोचते-सोचते ये मॉरिश्यस पहुंच जाते है. वहीं इन तीनों की मुलाकात होती है फिल्म की हीरोइन लीसा हेडन से. वो अक्षय कुमार की फैन है और उससे मिलना चाहती है. जो भी उसे अक्षय से मिलवाएगा उसके लिए वह कुछ भी करने को तैयार है. लीसा ने फिल्म में हॉट अभिनेत्री का भूमिका निभाई है.
अक्षय फिल्म में लीड रोल में है लेकिन उनका काम शुरु होता है फिल्म के दूसरे हॉफ में. वे एक शराबी एक्टर है. राष्ट्रीय पुरस्कार पाने और फिल्म को 200 करोड में शामिल करने के दबाव को बेहतर तरीके से दर्शाया है. फिल्म के गाने कमजोर है. फिल्म में दर्शकों के किसी सीन में हंसी आएगी तो कुछ सीन अटपटे लगेंगे कि ये सीन यहां क्यों था. लेकिन फिल्म दो घंटे की है इसलिए दर्शकों पर ज्यादा भार नहीं होगा.