बॉलीवुड की बबली एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों गोविंदा की दीवानी हो गयी है. वाकया कुछ यूं है कि परिणीति को अपनी फिल्म किल-दिल में गोविंदा के साथ डांस करने का मौका मिला.
इस फिल्म में उनके साथ रणबीर सिंह और अली जफर भी काम कर रहे हैं. जब उसे गोविंदा के साथ डांस करने का मौका मिला, तो वह उन्हें देखती रह गयीं. परिणीति का कहना है कि गोविंदा के साथ डांस स्टेप्स मैच करना काफी मुश्किल काम है. गोंविदा आज भी अपने डांस और कॉमेडी के लिए याद किये जाते हैं. उनके साथ डांस करने में महारथी भी घबरा जाते थे.