दर्शकों को ”विचित्र” नाम आते है पसंद- राजकुमार हिरानी

बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक राजकुमार हिरानी को अपनी फिल्‍म में करेक्‍टर्स के नाम विचित्र किस्‍म के रखने में मजा आता है. इससे पहले हिरानी ने फिल्‍म ‘मुन्‍नाभाई’ में सार्किट नामक और ‘3 इडियट्स’ में रन्‍छोडदास चांचड नाम के विचित्र नाम को लिया था. अब वे अपनी आगामी फिल्‍म ‘पीके’ में भी कुछ ऐसा ही करनेवाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2014 9:14 PM

बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक राजकुमार हिरानी को अपनी फिल्‍म में करेक्‍टर्स के नाम विचित्र किस्‍म के रखने में मजा आता है. इससे पहले हिरानी ने फिल्‍म ‘मुन्‍नाभाई’ में सार्किट नामक और ‘3 इडियट्स’ में रन्‍छोडदास चांचड नाम के विचित्र नाम को लिया था. अब वे अपनी आगामी फिल्‍म ‘पीके’ में भी कुछ ऐसा ही करनेवाले है. फिल्‍म में आमिर खान मुख्‍य भूमिका में है.

51 वर्षीय हिरानी ने बताया कि,’ मैंने ‘पीके’ में भी विचित्र नाम के करेक्‍टर्स को लिया है. जैसे संजय दत्‍त को नाम मैंने भैरव सिंह और अनुष्‍का शर्मा का नाम ‘जगम जननी’ रखा है. जब भी हम किसी भी फिल्‍म के लिए स्क्रिप्‍ट लिखते है तो हम एक फिल्‍म में एक विचित्र नाम का करेक्‍टर रखने की सोचते है. हमने ‘3 इडियट्स’ में रनछोडदास चांचड और फुनसुख वांगडू नामक दो विचित्र नाम रखे थे.

इसी तरह हिरानी अब अपनी आगामी फिल्‍म में भी कुछ इसी तरह का नाम फाइंड आउट करके डालना चाहते है. उनका मानना है कि विचित्र नाम दर्शकों के दिमाग में काफी देर तक रहती है. वहीं ‘पीके’ के बारे में बात करते हुए उन्‍होंने बताया कि,’ पीके एक बहुत ही अलग तरह की फिल्‍म है. इसमें दो बहुत ही खास एक्‍टर आमिर खान और संजय दत्‍त है.

वहीं हिरानी ने इससे पहले संजय दत्‍त के साथ ‘मुन्‍ना भाई एमबीबीएस’ और ‘लगे रहो मुन्‍ना भाई’ है. वहीं आमिर के साथ उन्‍होंने ‘3 इडियट्स’ की है. ‘यह फिल्‍म मेरे लिए बहुत खास है क्‍योंकि इसमें संजू और आमिर है. मैं और इसके बारे में कूछ और करना नहीं चाहता’ ऐसा कहना है 55 वर्षीय हिरानी का.

फिल्‍म 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में आ रही है. फिल्‍म को लेकर खुद आमिर भी बेहद खुश है. फिल्‍म का गाना भी लांच हो गया है जिसके बोल है ‘ठर्की छोकरो…’. ये गाना दर्शकों को खासा पसंद आ रहा है. फिल्‍म में संजय दत्‍त और आमिर खान है. फिल्‍म के लिए आमिर ने 100 से अधिक पान भी खाये थे. फिल्‍म के पोस्‍टरों ने तो पहले ही दर्शकों को फिल्‍म देखने की बेचैनी बढ गई है.

Next Article

Exit mobile version