बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह फिल्मों के रीमक बनाने में विश्वास नहीं रखते. उनका कहना है कि, ‘ मैं फिल्मों की रीमेक बनाने के खिलाफ हूं.’ खबरें आ रही थी नसीर की फिल्म ‘मासूम’ का रीमेक बनने जा रही है. वर्ष 1983 में शेखर कपूर निर्देशित फिल्म ‘मासूम’ में नसीरुद्दीन शाह, शबाना आजमी, जुगल हंसराज और उर्मिला मातोड़कर ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
नसीर ने बताया कि,’ फिल्म ‘मासूम’ मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है. इस फिल्म की कहानी बहुत अच्छी थी. फिल्म की पटकथा भी बहुत अच्छी थी. फिल्म का विषय ऐसा था कि दर्शक देखकर भावुक हो जाये. फिल्म को दर्शकों ने भी खासा पसंद किया था.’
इस फिल्म में जुगल और उर्मिला पर फिल्माया यह गीत ‘लकड़ी की काठी काठी पे घोड़ा’ आज भी लोगों के बीच फेमस है. इस दौर में अपने बच्चे को खोजने के लिए फेसबुक, वॉट्सऐप, गूगल जैसी चीजें है. इसके अलावा भी खोज निकालने के और बहुत से तरीके है. ऐसे में इस फिल्म का रीमेक बनाना बेवकूफी है. आज के दौर में वो फिल्म नहीं चलेगी.’
आजकल फिल्मों के रीमेक बनाना आम हो गया है. कई फिल्मों के रीमेक बन रहें है. दर्शक भी उसे पसंद कर रहें है. लेकिन नसीर इसके बिल्कुल खिलाफ है.