मस्तानी को गंजा अच्छा लगता हूं : रणवीर सिंह
फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए बालों की कुरबानी दे चुके अभिनेता रणवीर सिंह का कहना है कि उनकी सहकलाकार दीपिका पादुकोण को वह गंजे अच्छे लगते हैं. यह पूछे जाने पर कि उनकी गंजी खोपड़ी को देख कर दीपिका ने क्या कहा, रणवीर का जवाब था, ‘दीपिका को यह पसंद आया. मैंने फिल्मी परिधान में […]
फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए बालों की कुरबानी दे चुके अभिनेता रणवीर सिंह का कहना है कि उनकी सहकलाकार दीपिका पादुकोण को वह गंजे अच्छे लगते हैं. यह पूछे जाने पर कि उनकी गंजी खोपड़ी को देख कर दीपिका ने क्या कहा, रणवीर का जवाब था, ‘दीपिका को यह पसंद आया. मैंने फिल्मी परिधान में अपनी तसवीरें उन्हें दिखायी. वह खुश हुईं और शूटिंग शुरू करने के लिए काफी उत्साहित भी लगीं.’
रणवीर से कहा, ‘मैं बहुत घबराया हुआ था, जब मुंडन के लिए जा रहा था, लेकिन मैंने बाजीराव की भूमिका स्वीकार की थी, जो एक गंजा था. मुङो अपने आप को खुश रखने के लिए नयी-नयी चीजें करना पसंद है.’