रणबीर बोले, उम्मीद है फिल्म उद्योग में लैंगिक पक्षपात होगा खत्म…
नई दिल्ली: बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता रणबीर कपूर ने महिला मेकअप कलाकारों को बॉलीवुड में काम करने की अनुमति देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है. साथ ही उन्होंने यह उम्मीद भी जताई है कि फिल्म उद्योग अन्य क्षेत्रों में भी महिलाओं के साथ लैंगिक भेदभाव समाप्त करेगा. उच्चतम न्यायालय ने पिछले […]
नई दिल्ली: बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता रणबीर कपूर ने महिला मेकअप कलाकारों को बॉलीवुड में काम करने की अनुमति देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है. साथ ही उन्होंने यह उम्मीद भी जताई है कि फिल्म उद्योग अन्य क्षेत्रों में भी महिलाओं के साथ लैंगिक भेदभाव समाप्त करेगा.
उच्चतम न्यायालय ने पिछले 59 साल से बॉलीवुड में महिला मेकअप कलाकारों के काम करने पर लगी रोक हटा दी है.32 वर्षीय रणबीर ने कहा कि स्तब्ध कर देने वाला इस तरह का लैंगिक भेदभाव संवैधानिक मूल्यों का उल्लंघन है. उन्होंने बॉलीवुड में महिलाओं को समान अवसर दिए जाने की वकालत करते हुए कहा कि वह जितना कठोर परिश्रम करती हैं उसे देखते हुए वह अपने पुरुष समकक्षों से ज्यादा भुगतान लेने की हकदार हैं.
रणबीर ने कहा कि,’ ‘जो हुआ, वह बडी बात है. महिलाओं को काम के लिए पुरुषों की तुलना में अधिक भुगतान किया जाना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि बॉलीवुड के जिन क्षेत्रों में पुरुषों का वर्चस्व है, वहां भी ऐसा ही होगा.’ फिल्म ‘बर्फी’ के सितारे रणबीर ने याचिकाकर्ता चारु खुराना को भी बधाई दी जिन्होंने ‘सिने कॉस्ट्यूम एंड मेकअप आर्टिस्ट्स एसोसिएशन’ में लैंगिक आधार पर होने वाले भेदभाव को चुनौती दी थी. चारु ने सवाल उठाया था कि सिर्फ पुरुष ही इसमें क्यों पंजीकरण करा सकते हैं.
रणबीर ने कहा कि,’ मैं चारु को बधाई देता हूं… यह आश्चर्यजनक है कि उन्होंने आवाज उठाई और यह हो भी गया. यह एक अच्छी शुरुआत है.’ वह यहां घडियों की एक कंपनी के एक नए विज्ञापन अभियान की शुरुआत के लिए आए थे.उन्होंने कहा कि उन्हें हर दिन अलग अलग तरह के दबाव का सामना करना पडता है लेकिन फिर भी ऐसी स्थितियां उन्हें अच्छी लगती हैं क्योंकि तब वह कुछ अच्छा ही हासिल करते हैं.
रणबीर ने आगे बताया कि,’ काम चाहे पारिवारिक हो या विवाह के लिए दबाव हो या कुछ और.., हम सभी प्रतिकूल परिस्थितियों से गुजरते हैं. यह हर दिन की बात है और मुझे लगता है कि दबाव हमेशा अच्छा होता है क्योंकि यह बेहतर नतीजे जो देता है.’ उन्होंने कहा,’मैं ऐसा इसलिए नहीं कहता क्योंकि मैं एक मजबूत परिवार से हूं. बल्कि इसलिए कहता हूं क्योंकि सभी लोग इसे महसूस करते हैं. दबाव से निकल कर ही आप ज्यादा बेहतर और मजबूत बनते हैं.’