Loading election data...

नहीं रहे बागबान को संवारने वाले रवि चोपड़ा

मुंबई: देश के मशहूर फिल्म निर्माता रवि चोपड़ा का निधन हो गया है. रवि चोपड़ा पिछले कुछ अरसे से फेंफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे. खबर के मुताबिक कल उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान भर्ती रहते हुए ही बुधवार को दोपहर करीब तीन बजे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 8:23 PM
मुंबई: देश के मशहूर फिल्म निर्माता रवि चोपड़ा का निधन हो गया है. रवि चोपड़ा पिछले कुछ अरसे से फेंफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे. खबर के मुताबिक कल उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान भर्ती रहते हुए ही बुधवार को दोपहर करीब तीन बजे के करीब रवि चोपड़ा ने ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली.
रवि चोपड़ा 68 वर्ष के थे और वो प्रसिद्द निर्माता-निर्देशक बी.आर. चोपड़ा के बेटे और यश चोपड़ा के भतीजे थे.रवि चोपड़ा ने अपने पिता बी.आर. चोपड़ा के मशहूर धारावाहिक ‘महाभारत’ में निर्देशन से अपनी पहचान को मजबूत बनाया था.
इसके अलावा उन्होंने मजदूर, द बर्निंग ट्रेन, जमीर, बाबुल और बागबान जैसी सफल फिल्मों का भी निर्देशन किया था.इसके पहले साल 2012 में भारतीय फिल्मों के रोमांस किंग कहे जाने वाले दिग्गज निर्माता और निर्देशक रवि चोपड़ा के चाचा यश चोपड़ा का भी डेंगू से निधन हो गया था.
ये महीना बॉलीवुड के लिए अच्छा नहीं रहा. अभी चंद रोज पहले ही हिंदी फिल्मों में खलनायक का चरित्र अभिनय करने वाले मशहूर अभिनेता सदाशिव अमरापुरकर का निधन भी फेंफड़ों की बीमारी की ही वजह से हो गया था.

Next Article

Exit mobile version