भीगी पल्‍कों से दी रवि चोपडा को अंतिम विदाई…

बॉलीवुड इंडस्‍ट्री के जानेमाने निर्माता-निर्देशक रवि चोपडा ने बुधवार के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में आखिरी सांसें ली. वे लंबे समय से फेफडों की बिमारी से परेशान थे. डॉक्‍टरों के अनुसार उन्‍हें कई दिनों से वेंटिलेटर पर रखा गया था लेकिन उनके स्‍वास्‍थ्‍य में कोई सुधार नहीं हो पा रहा था. उनके अंतिम संस्‍कार के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 5:23 PM

बॉलीवुड इंडस्‍ट्री के जानेमाने निर्माता-निर्देशक रवि चोपडा ने बुधवार के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में आखिरी सांसें ली. वे लंबे समय से फेफडों की बिमारी से परेशान थे. डॉक्‍टरों के अनुसार उन्‍हें कई दिनों से वेंटिलेटर पर रखा गया था लेकिन उनके स्‍वास्‍थ्‍य में कोई सुधार नहीं हो पा रहा था. उनके अंतिम संस्‍कार के दौरान कई बॉलीवुड हस्तियां मौजूद थी.

68 वर्षीय रवि चोपडा के पार्थिव शरीर को अस्पताल से सैंटा क्रूज स्थित उनके निवास पर लाया जा रहा था, उस वक्त आदित्य चोपड़ा, रानी मुखर्जी, रणबीर कपूर, कट्रीना कैफ सहित कई हस्तियां वहां मौजूद थीं. इस मौके पर सुभाष घई, गोवंदा, मुकेश खन्‍ना, डेविड धवन बोमन ईरानी और सलीम खान भी उपस्थित थे. रवि चोपडा ने फिल्‍म ‘जमीर’ और फिल्‍म ‘बागबान’ को निर्देशन किया था.

रवि चोपड़ा के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बच्चे हैं. उनके पिता बी.आर. चोपड़ा निर्देशक और निर्माता थे और वो यश चोपड़ा के भतीजे थे. उन्‍होंने ‘महाभारत’ जैसे ऐतिहासिक टीवी सीरियल का निर्देशन किया था.

बॉलीवुड के मशहूर बी.आर चोपडा के पुत्र रवि चोपडा ने वर्ष 1980 में फिल्‍म ‘द बर्निंग ट्रेन’ को निर्देशित किया था जिसने अपार सफलता हासिल की थी. अभिनेता दिलीप कुमार को भी इन्‍होंने फिल्‍म ‘मजदूर’ में निर्देशित किया था. वर्ष 2003 में आई फिल्‍म ‘बागबान’ को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. फिल्‍म बेहद सफल हुई थी.

उनके निर्देशन में आखिरी फिल्‍म ‘बाबुल’ बनी थी. फिल्‍म में आमिताभ बच्‍चन और सलमान खान भी थे. निर्देशक के अलावा उन्‍होंने निर्माता के तौर पर भी कई हिट फिल्‍में दी. निर्माता के तौर पर उन्‍होंने वर्ष 2008 में ‘भूतनाथ’ बनाई थी. वहीं इन्‍ही के बैनर तले बनी फिल्‍म ‘भूतनाथ रिटर्न्‍स’ इसी साल रिलीज हुई थी. फिल्‍म में महानायक अमिताभ बच्‍चन ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी.

Next Article

Exit mobile version