21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब सलमान करेंगे बारातियों का वैलकम…

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान की बहन अर्पिता खान की शादी इनदिनों सुर्खियों में है. आगामी 18 नवंबर को हैदराबाद पैलेस में इस शादी को आयोजन किया गया है. गेस्‍टकी लिस्‍ट तैयार है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई जानीमानी हस्तियां शामिल है. पहले तो गेस्‍ट को लेकर चर्चा हो रही थी लेकिन अब […]

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान की बहन अर्पिता खान की शादी इनदिनों सुर्खियों में है. आगामी 18 नवंबर को हैदराबाद पैलेस में इस शादी को आयोजन किया गया है. गेस्‍टकी लिस्‍ट तैयार है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई जानीमानी हस्तियां शामिल है. पहले तो गेस्‍ट को लेकर चर्चा हो रही थी लेकिन अब चर्चा का विषय बन गया है कि सलमान अपनी बहन को तोहफे में क्‍या देंगे.

सूत्रों के मुताबिक खबरें आ रही है कि सलमान ने पॉश इलाके में एक थ्री बेडरुम फ्लैट खरीदा है. खास बात यह है कि इस फ्लैट को सजाने का जिम्‍मा उसी इंटीरियर डिजाइनर को दिया है जिसने सलमान के घर यानि गैलेक्‍सी अपार्टमेंट को डिजाइन किया था. सलमान अपनी बहन को यही फ्लैट तोहफे में देना चाहते है. यानि शादी के बाद सलमान बहन को घर जैसा माहौल देना चाहते है.

अर्पिता की शादी आयुष शर्मा से हो रही है. आयुष एक मॉडल है और अभिनेता बनना चाहते है. वे हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस नेता अनिल शर्मा के बेटे है. आयुष के दादा सुखराम शर्मा ने अपने राजनीतिक करियर में सात बार विधानसभा चुनाव और तीन बार लोकसभा चुनाव जीमा है. आयुष और अर्पिता दोनों काफी दिनों से एक दूसरे के करीब थे और अब 18 नवंबर को वे विवाह बंधन में बंध जायोंगे.

वहीं खबरों के अनुसार फलकनुमा पैलेस को सलमान ने तीन करोड में बुक किया है. कुछ समय पहले अपी आगामी फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ की शूटिंग के दौरान सलमान ने प्रधानमंत्री नरेंद़ मोदी से मुलाकात की थी. सलमान ने मोदी को शादी में आने को निमंत्रण भी दिया था. बताया जा रहा है कि मादी ने सलमान को न्‍योता कबूल भी कर लिया था. वहीं शादी में शाहरुख खान को भी सलमान ने निमंत्रण दिया है.

सूत्रों के अनुसार शाहरुख का कहना है कि अर्पिता की शादी में जाने के लिए किसी भी आमंत्रण कार्ड की आवश्‍यकता नहीं है. मैंने अर्पिता को बचपन में गोद में खिलाया है तो शादी में न‍हीं जाने को कोई सवाल ही पैदा नहीं होता. वहीं इस शादी में आमिर खान, रितिक रोशन, करीना कपूर के अलावा साउथ और बॉलीवुड फिल्‍मों के कई कलाकार मौजूद रहने वाले है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें