16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनाक्षी के कमाल को ”उलटा लटकाकर 4 थप्‍पड लगाओ” के 7000 समर्थक…

कमाल आर खान अपने विवादित बयानों के लिए हमेशा चर्चे में रहते है. इस बार उन्‍होंने निशाना बनाया है बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्‍हा को. सोनाक्षी सिन्‍हा ने फैंस का यहां तक कह दिया कि कमाल खान को उलटा लटका कर 4 थप्‍पड लगाओ. सोनाक्षी सिन्हा द्वारा कमाल आर खान को थप्पड़ मारने के ट्वीट को […]

कमाल आर खान अपने विवादित बयानों के लिए हमेशा चर्चे में रहते है. इस बार उन्‍होंने निशाना बनाया है बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्‍हा को. सोनाक्षी सिन्‍हा ने फैंस का यहां तक कह दिया कि कमाल खान को उलटा लटका कर 4 थप्‍पड लगाओ. सोनाक्षी सिन्हा द्वारा कमाल आर खान को थप्पड़ मारने के ट्वीट को 7000 लोगों ने री-ट्वीट किया है.

सोनाक्षी में ट्वीट किया था कि महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कमान आर खान को उलटा लटकाकर थप्पड़ मारना चाहिये. सोनाक्षी ने कहा था कि जो इसका समर्थन करते हैं वे इसे ट्वीट को रीट्वीट करे. सोनाक्षी के ट्वीट को करीब 7000 लोगों नें री-ट्वीट करके कमान खान को थप्पड़ मारने का समर्थन किया है.

केआके ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर सोनाक्षी के बारे में कुछ उटपटांग बाते लिखी थी. जिसे देखकर सोनाक्षी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. दरअसल केआरके ने कमाल के बारे में जो लिखा था वो किसी भी महिला के लिए आपत्तिजनक हो सकते है. सोनाक्षी ने केआके को ट्वीटर पर करारा जवाब भी दिया था. सोनाक्षी ने अपने फैंस को लिखा कि अगर आपको लगता है कि कमाल खान महिलाओं का सम्‍मान नहीं करते है तो उन्‍हें उलटा लटकाकर चार थप्‍पड लगाने चाहिए तो प्‍लीज री-ट्वीट किजिए.

सोनाक्षी के ट्वीट करने के बाद ही केआके ने वो ट्वीट डिलीट कर दिया और सोनाक्षी से माफी मांगी. उन्‍होंने फिर सोनाक्षी को लिखा कि सोनाक्षी जी मैं माफी मांगता हुं. अगर ये आपको आपत्तिजनक लगा है तो. ये तो बॉलीवुड में सबसे सेक्सी अभिनेत्री चुनने के लिए एक सर्वे था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें