12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीआरपी की दौड में नहीं चला आमिर-सलमान का जादू, लेकिन शाहरुख इस रेस में…

थके मांदे घर लौटने के बाद मनोरंजन और दिमाग को थोडा आराम देने के लिए दर्शक टीवी या सिनेमा सये अपना मनोरंजन करते है. फिल्‍मों का तो शौक दर्शक रखते ही है लकिन कहीं न कहीं वे धारावाहिकों के कारण टीवी से भी जुडे रहते है. अपना पसंदीदा जैनल देखने के लिए बहस होती है […]

थके मांदे घर लौटने के बाद मनोरंजन और दिमाग को थोडा आराम देने के लिए दर्शक टीवी या सिनेमा सये अपना मनोरंजन करते है. फिल्‍मों का तो शौक दर्शक रखते ही है लकिन कहीं न कहीं वे धारावाहिकों के कारण टीवी से भी जुडे रहते है. अपना पसंदीदा जैनल देखने के लिए बहस होती है और उन धरावाहिकों और रियलिट शो पर. आपको बताते है धारावाहिकों और रियलिटी शो में किसने अपना पैर जमा कर रखा है.

Undefined
टीआरपी की दौड में नहीं चला आमिर-सलमान का जादू, लेकिन शाहरुख इस रेस में... 5

धारावाहिकों की बात करें तो दर्शकों को सूरज और संध्‍या की जोडी दर्शकों को अपनी ओर लुभा रही है. जी हां ‘दीया और बाती हम’ में इनदिनों लीड एक्‍ट्रेस संध्‍या राठी का परिवार जिस प्‍लेन से सफर कर रहा था वह प्‍लेन हाईजैक हो गया है. क्‍या संध्‍या का परिवार इस मुसीबत से निकल पायेगा. दर्शकों की निगाहे टिकी है कि अब आगे क्‍या होगा. संध्‍या क्‍या करेगी. दर्शकों को इस सीरीयल ने बांध रखा है. इसलिए टीआरपी के दौड में ये नंबर एक पर खडा है.

Undefined
टीआरपी की दौड में नहीं चला आमिर-सलमान का जादू, लेकिन शाहरुख इस रेस में... 6

वहीं दूसरे नंबर पर है सीरीयल ‘ये है मोहब्‍बतें’. इस सीरीयल में रमन भल्‍ला और ईशिता के प्‍यार की कहानी दर्शकों को अपनी ओर खीच रही है. दोनों की नोकझोंक, परिवार की प्रॉबल्‍म देखने के लिए दर्शक तैयार रहते है. करन पटेल और दिव्यंका की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री लोगों को पसंद आ रही है.तीसरे नंबर पर है सीरीयल ‘साथिया’. मोदी परिवार में घुस आई राधा के बीच के कशमकश को देखने के लिए दर्शक तैयार है. दर्शक जानना चाहते है कि आगे क्‍या होगा.

Undefined
टीआरपी की दौड में नहीं चला आमिर-सलमान का जादू, लेकिन शाहरुख इस रेस में... 7

वहीं रियलिटी शो की बात करें तो किंग खान शाहरुख फिल्‍म के अलावा टीवी के भी बादशाह बन गये. उनका डांस रियलिटी शो ‘दिल से नाचे इंडियावाले’ को दर्शकों ने खासा पसंद किया है. इसलिए यह टीआरपी के रेस में सबसे आगे है. जज की सीट पर खुद शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, विवान शाह, अभिषेक बच्‍चन, बोमन ईरानी और सोनू सूद मौजूद रहते है. दर्शकों को डासं के अलावा इस मंच से हंसाया भी जाता है.

वहीं रियलिटी शो में दूसरे पायदान पर है अमिताभ बच्‍चन को रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोडपति’.इस शो की मेजबानी अमिताभ बच्‍चन करते है. इसका एक कारण यह भी हो सकता है इससे दर्शकों को सामान्‍य ज्ञान भी बढता है और मनोरंजन भी होता है. साथ ही दर्शक अमिताभ को एं‍करिंग को भी खासा पसंद करते है. नंबर तीन पर है रियलिटी शो ‘इंडियाज़ रॉ स्टार’. इस शो को हनी सिंह जज करते है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से यो यो हनी सिंह की तबीयत खराब होने के कारण वे शो में नहीं आ रहें है. उनके बदले शो में जज हिमेश रेशमिया बने है. शो की टीआरपी बरकरार है.

Undefined
टीआरपी की दौड में नहीं चला आमिर-सलमान का जादू, लेकिन शाहरुख इस रेस में... 8

इस दौड में सलमान खान का शो ‘बिगबॉस’ टीआरपी की दौड में कहीं नजर नहीं आया. शायदसलमानका जादू चल नहीं पाया. वहीं आमिर खान का शो ‘सत्‍यमेव जयते’ का तीसरा सीजन शुरु तो हुआ लेकिन टीआरपी चार्ट में कहीं नजर नहीं आया. इस शो को यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है. छोटा पर्दा दर्शकों को खासा लुभा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें