15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ये क्‍या रणबीर ने मीडियावालों को कहा अपशब्‍द, छीना कैमरा और…

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता रणबीर कपूर जब से अपनी गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ के साथ अपने नये घर में शिफ्ट क्‍या हुए मीडिया जगत चौकन्‍ना हो गया. उनके बारे में कई जानकारियां लेने के लिए पहुंच गये उनके घर. सुत्रों के अनुसार जब रणबीर बाहर से लौट रहे थे तो मीडियावालों को देख कर वे भडक […]

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता रणबीर कपूर जब से अपनी गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ के साथ अपने नये घर में शिफ्ट क्‍या हुए मीडिया जगत चौकन्‍ना हो गया. उनके बारे में कई जानकारियां लेने के लिए पहुंच गये उनके घर. सुत्रों के अनुसार जब रणबीर बाहर से लौट रहे थे तो मीडियावालों को देख कर वे भडक गये. रणबीर ने उनके लिए अपशब्‍द को प्रयोग भी किया. मीडियावालों को उनका दूसरा ही रुप देखने को मिला.

सूत्रों के अनुसार क्रू बांद्रा में रणबीर और कैटरीना की फोटो लेने के लिए मीडियावाले बाहर खडे थे यह देखकर रणबीर को गुस्‍सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. रणबीर अपशब्‍द बोलते हुए पत्रकारों के पीछे भागे. वे उन्‍हें पकड तो नहीं पाए लेकिन उन्‍हें क्रू के कूछ उपकरण मिल गये वो उन्‍हें अपने साथ ले गये.

वहीं गुस्‍से से लाल हुये रणबीर ने कार के ड्राइवर को क्रू को बुलाने के लिए कहा लेकिन ड्राइवर ने घबराते हुए कहा कि आज उनके काम का पहला दिन है. वहीं खबरों के अनुसार रणबीर बहुत गुस्‍से में थे. वे पत्रकारों को अपशब्‍द बोलते हुए तबतक दौडाते रहें जब तक वे उनकी आंखों से ओझल नहीं हो गये.

दरअसल जब से रणबर और कैटरीना कैफ नये घर में शिफ्ट हुये है हर कोई दोनों लवबर्ड्स के बारे में जानने के लिए आतुर है. इसीलिए मीडियावाले उनके घर के बाहर खडे थे और उनके बारे में जानकारी इकट्ठा करना चाहते थे. लेकिन यहां तो रणबरी के गुस्‍से के आगे मीडियावालों को लेने के देने पड गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें