अभिषेक बोले, फराह पर बनाया जा रहा है ”हैप्पी न्यू इयर” का सीक्वल बनाने का दबाव…

मुंबई: बॉलीवुड के जूनियर बी अभिषेक बच्चन का कहना है कि ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की सफलता के बाद वह और फिल्म की पूरी टीम फराह खान पर इसका सीक्वल बनाने के लिए दबाव बना रही है.दर्शकों ने फिल्‍म को खासा पसंद किया. फिल्‍म चोरों और वर्ल्‍ड डांस चैंपियनशिप पर आधारित है. ‘धूम’ सीरीज के अभिनेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 4:26 PM

मुंबई: बॉलीवुड के जूनियर बी अभिषेक बच्चन का कहना है कि ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की सफलता के बाद वह और फिल्म की पूरी टीम फराह खान पर इसका सीक्वल बनाने के लिए दबाव बना रही है.दर्शकों ने फिल्‍म को खासा पसंद किया. फिल्‍म चोरों और वर्ल्‍ड डांस चैंपियनशिप पर आधारित है.

‘धूम’ सीरीज के अभिनेता अभिषेक ने कहा कि शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, सोनू सूद, बोमन ईरानी, विवान शाह और वह फिर से साथ काम करना चाहते हैं क्योंकि ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की शूटिंग के दौरान उन सभी ने बहुत मजा किया था. यह फिल्म 24 अक्तूबर को रिलीज हुई थी.

उन्‍होंने कहा,’मेरा मानना है कि हर कोई फराह पर इसका सीक्वल बनाने का दबाव बना रहा है क्योंकि सब वापस साथ में काम करना चाहते हैं. फिल्म की शूटिंग के दौरान हमने अच्छा समय बिताया था.’ वहीं अभिषेक ने पीटीआई भाषा को बताया,’फिलहाल फराह ने कहा है कि वह एक अच्छी कहानी के साथ वापस आएंगी. अभी वह छुट्टियां बिता रही है और हम चाहते हैं कि वह उसका लुत्फ उठाएं. एक बार वह वापस आ जाएं हम उस पर फिर से दबाव बनाना शुरु करेंगे.

इस फिल्म में अभिषेक ने दूसरी बार किसी महिला निर्देशक के साथ का किया था इससे पहले वह रेवती के साथ ‘फिर मिलेंगे’ कर चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version