कल्कि बोली, फिल्‍मकार विशाल भारद्वाज के साथ करना चाहती है काम

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री कल्कि कोचलीन का कहना है कि वो मशहूर फिल्‍मकार विशाल भारद्वाज के साथ काम करना चाहती है. उनका मानना है कि विशाल बेहद प्रतिभाशाली व्‍यक्ति है. कल्कि अपनी आगामी फिल्‍म ‘हैप्‍पी एंडिंग’ में नजर आयेंगी. फिल्‍म में सैफ अली खान और गोविंदा भी नजर आयेंगे. कल्कि ने कहा कि,’ मैं विशाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 11:38 AM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री कल्कि कोचलीन का कहना है कि वो मशहूर फिल्‍मकार विशाल भारद्वाज के साथ काम करना चाहती है. उनका मानना है कि विशाल बेहद प्रतिभाशाली व्‍यक्ति है. कल्कि अपनी आगामी फिल्‍म ‘हैप्‍पी एंडिंग’ में नजर आयेंगी. फिल्‍म में सैफ अली खान और गोविंदा भी नजर आयेंगे.

कल्कि ने कहा कि,’ मैं विशाल की बहुत बडी प्रशंसक हूं. मैं उनके साथ काम करना चाहती हूं. उनकी फिल्‍म कमर्शियल और गैर-पारंपरिक फिल्‍में बनाते है. मुझे उनकी फिल्‍में बेहद पसंद है. मैं चाहती हूं कि कभी मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला. मेरा मानना है कि वे बेहद प्रतिभाशाली व्‍यक्ति है.’

वहीं कल्कि ने आगे यह भी बताया कि,’ ऐसा नहीं है कि मुझे मुख्‍य भूमिका ही फिल्‍म में मिले. वह नहीं मिली तो भी चलेगा. मैंने कई ऐसी फिल्‍में की है जो सफल नहीं हुई. लेकिन मायने यह रखता है कि फिल्‍म में दर्शकों ने आपको कितना पसंद किया. वो ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण है.’

‘हैप्‍पी एंडिंग’ 21 नवंबर का सिनेमाघरों में आ रही है. वहीं कल्कि इनदिनों मौत पर कॉमेडी नाटक लिख रही है.

Next Article

Exit mobile version