मीडिया से नाराज नरगिस ने कहा, ”फिल्‍मी हस्तियों के पर्सनल लाइफ को न टटोलें”

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री नरगिस फाखरी का कहना है कि फिल्‍मी हस्‍तियों की भी पर्सनल लाईफ है वे भी निजता और गोपनीयता के हकदार है. मीडिया की ओर से लगातार अपने रिश्‍ते के बारे में सवाल पूछे जाने से नरगिस नाराज है. वे चाहती है कि पर्सनल लाईफ को पर्सनल ही रखा जाना चाहिए. नरगिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 11:23 AM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री नरगिस फाखरी का कहना है कि फिल्‍मी हस्‍तियों की भी पर्सनल लाईफ है वे भी निजता और गोपनीयता के हकदार है. मीडिया की ओर से लगातार अपने रिश्‍ते के बारे में सवाल पूछे जाने से नरगिस नाराज है. वे चाहती है कि पर्सनल लाईफ को पर्सनल ही रखा जाना चाहिए.

नरगिस ने फिल्‍म ‘रॉकस्‍टार’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. नरगिस के बारे में ये अफवाह उडी थी कि उनका अभिनेता और फिल्‍म निर्माता उदय चोपडा के साथ उनका अफेयर चल रहा है. रितिक रोशन के साथ भी उनका नाम जोडा गया. लेकिन नरगिस ने इन सभी बातों को नजरअंदाज किया.

नरगिस ने इन सभी उडती अफवाहों के बारे में बताया कि,’ मेरा मानना है जब आप इस लाइन में हो तो आपको ऐसी खबरों से रुबरु होना होगा. लेकिव वहीं इन खबरों को नजरअंदाज कर चलना ही समझदारी है.’

वहीं नरगिस ने आगे यह भी बताया कि,’ फिल्‍मी सितारों को भी गोपनीयता अच्‍छी लगती है. वे भी आम इंसान ही है. उनकी भी पर्सनल लाइफ है. किसी के साथ नाम जोडे जाने और झूठी अफवाहें फैलाने से फिल्‍मी कलाकारों को परेशानी होती है.’ अपनी पहली फिल्‍म ‘रॉकस्‍टार’ से नरगिस ने दर्शकों का दिल जीता था. दर्शकों ने रणबीर और नरगिस की जोडी को खासा पसंद किया था. फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.

Next Article

Exit mobile version