19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देशी गर्ल प्रियंका खरीदना चाहती है 100 करोड का ”दरिया महल”

बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपडा की इच्‍छा है कि वो अपना घर खरीदें. हर कोई चाहता है कि जैसा घर वो सपने में देखता है वैसा ही घर उसके पास हो. प्रियंका वर्सोवा में स्थित दरिया महल बंगला खरीदना चाहती है. लेकिन इसके लिए उन्‍हें थोडा इंतजार करना पडेगा. सूत्रों के मुताबिक इस बंगले […]

बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपडा की इच्‍छा है कि वो अपना घर खरीदें. हर कोई चाहता है कि जैसा घर वो सपने में देखता है वैसा ही घर उसके पास हो. प्रियंका वर्सोवा में स्थित दरिया महल बंगला खरीदना चाहती है. लेकिन इसके लिए उन्‍हें थोडा इंतजार करना पडेगा. सूत्रों के मुताबिक इस बंगले की डील अभी नहीं हो पाई है.

वहीं समुद्र के सामने बने इस बंगले के बारे में बताया जा रहा है कि ये अनोखे उन सात बंगलों में से एक बताया जा रहा है जिनकी वजह से इलाके का नाम पडा था. प्रियंका इस बंगले को लेकर खासा उत्‍साहित है. उनका सपना था कि वे इस बंगले को खरीदे.

इस बंगले का निर्माण 1930 में किया गया था. इस बंगले को माणिकलाल चुन्‍नीलाल चिनॉय ने बनवाया था. वहीं बंगले के बारे में बताया जा रहा है कि कुछ आंतरिक परेशानियों की वजह से कई मुलाकातों के बावजूद पार्टियों ने उसी कीमत पर सेंटलमेंट नहीं किया था. इस बंगले को कई दशकों से फिल्‍मों की शूटिंग के लिये किराये पर दिया जाता है.

वहीं बताया जाता है कि इस बंगले की जानकारी किसी तक नहीं पहुंचाना चाहते. वो चाहते है कि ये संपत्ति उन्‍हीं के पास रहें. बंगले में 15 बेडरूम है और इसकी कीमत लगभग 100 करोड बताई जा रही है. प्रियंका इस बंगले को अपना घर बनाना चाहती है. वहीं सूत्रों ने आगे बताया कि,’ अभिनेत्री प्रियंका माणिकलाल के पोते चिनॉय से मिली थी. ये बंगला उन्‍हें बेहद पसंद आया है.’ इससे पहले इस बंगले को खिलाडी अक्षय कुमार और सैफ अली खान भी खरीदना चाहते थे लेकिन बात नहीं बन पाई थी.

प्रियंका फिलहाल अपनी आगामी फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ को लकर भी खासा व्‍यस्‍त है. फिल्‍म में उनके अलावा रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे. इससे पहले तीनों फिल्‍म ‘गोलियों की रामलीला-रासलीला’ में नजर आये थे. फिल्‍म में प्रियंका ने आइटम नंबर किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें