10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेता वीर दास ने गुपचुप रचाई शादी, खुलासा एक महीने बाद

फिल्‍म ‘डेल्‍ही बेली’ से चर्चे में आये अभिनेता वीर दास ने गुपचुप शादी कर ली है और एक महीने तक किसी को कानोंकान खबर नहीं हुई. वहीं खबरें आ रही है कि वीर दास ने 19 अक्‍टूबर को पांच साल पुरानी गर्लफ्रेंड शिवानी माथुर से शादी कर ली थी. इसका खुलासा एक महीने बाद हुआ […]

फिल्‍म ‘डेल्‍ही बेली’ से चर्चे में आये अभिनेता वीर दास ने गुपचुप शादी कर ली है और एक महीने तक किसी को कानोंकान खबर नहीं हुई. वहीं खबरें आ रही है कि वीर दास ने 19 अक्‍टूबर को पांच साल पुरानी गर्लफ्रेंड शिवानी माथुर से शादी कर ली थी. इसका खुलासा एक महीने बाद हुआ है. दोनों पिछले पांच साल से एकदूसरे के करीब थे.

ये शादी श्रीलंका में एक निजी समारोह के दौरान संपन्‍न हुई. वहीं शादी के बारे में बताते हुएवीर ने कहा कि, ‘ हम एक छोटे समारोह में ही शादी करना चाहते थे. शादी में लगभग 100 लोग शामिल थे, जिसमें परिवार वाले और बेहद खास दोस्‍त शामिल थे. साथ ही शादी का यह नियम था कि सभी फोन स्‍वीच ऑफ कर देंगे और पूरा समय शादी और परिवार वालों के साथ एक अच्‍छा वक्‍त बितायेंगे.’

वीर ने आगे बताया कि,’ इस शादी में पूल पार्टी, एक रॉक कॉन्सर्ट, संगीत समारोह और फिर फेरे की रस्म हुई. शादी एक छोटे समारोह में हुई लेकिन हमलोगों ने खूब इंजॉय किया. वहीं वीर के एक करीबी सूत्र ने बताया कि,’ काम में व्‍यस्‍तता होने के कारण दोनों हनीमून पर नहीं जा पाये थे लेकिन अब दोनों इसके लिए समय निकालेंगे.’

वीर अगले साल रिलीज होने वाली फिल्‍म ‘संता बंता’ और ‘मस्‍तीजादे’ में नजर आयेंगे. ‘मस्‍तीजादे’ में जानीमानी अभिनेत्री सनी लियोन और तुषार कपूर भी मुख्‍य भूमिकाओं में है. फिल्‍म में सनी डबल रोल में नजर आयेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें