कलर्स टीवी के बहुचर्चित शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के होस्ट कपिल शर्मा अपने शो से दर्शकों को हंसाते-गुदागुदाते रहते है. लेकिन कभी-कभार ये हंसी ठिठोली महंगी भी पड जाती है. कुछ ऐसी ही गलती हो गई कॉमेडी किंग कपिल शर्मा से. बात दरअसल यह है कि कपिल ने आस्ट्रेलिया के सिडनी में आयोजित अपने शो के दौरान कह दिया कि माउंट एवरेस्ट भारत में है. जबकि माउंट एवरेस्ट नेपाल में स्थित है.
कपिल की इस गलती को नजरअंदाज कैसे किया जा सकता था. इसलिए इस भारी भूल पर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर उनकी खूब आलोचना हुई. उन्होंने सबसे माफी मांगी और ट्वीट किया कि,’ मैंने शो में गलती से कह दिया था कि माउंट एवरेस्ट भारत में है. मैं माफी चाहता हूं.’
वहीं कपिल ने यह भी लिखा कि,’ मेरा मतलब कहीं से भी नेपालवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. मैं उनकी कद्र करता हूं और उन सभी से माफी मांगता हूं.’ कपिल ने शो के दौरान कहा था कि बाहर से एक गोरा आया, हिमालय की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ गया, हमारे घर में है माउंट एवरेस्ट. हम लोग नहीं चढते क्योंकि हम आलस करते है.
in one of my show by mistake I said that Mount Everest is in India. I never meant to hurt Nepali people's feelings.. I feel sorry if i hurt
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) November 19, 2014
‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ काफी लोकप्रिय शो है. इस शो में कई बडी-बडी हस्तियां आती है. इसके अलावा बॉलीवुड के कई स्टार इस शो में अपनी फिल्म को प्रमोशन करने आते है.