19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से शुरु होगा 45वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल, अमिताभ-जया होंगे मुख्‍य अतिथि

गोवा में आज से 45वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल शुरु हो रहा है. बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता महानायक अमिताभ बच्‍चन और उनकी पत्‍नी जया बच्‍चन उद्घघाटन समारोह के मुख्‍य अतिथि होंगे. उद्घघाटन समारोह बैंबोलिम के श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी स्‍टेडियम में होगा. संगीत और नृत्‍य के रंगारंग कार्यक्रम के साथ इसकी शुरुआत होगी. कार्यक्रम का संचालन बॉलीवुड […]

गोवा में आज से 45वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल शुरु हो रहा है. बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता महानायक अमिताभ बच्‍चन और उनकी पत्‍नी जया बच्‍चन उद्घघाटन समारोह के मुख्‍य अतिथि होंगे. उद्घघाटन समारोह बैंबोलिम के श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी स्‍टेडियम में होगा. संगीत और नृत्‍य के रंगारंग कार्यक्रम के साथ इसकी शुरुआत होगी. कार्यक्रम का संचालन बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और अभिनेत्री रवीना टंडन करेंगीं.

अमिताभ बच्‍चन और उनकी पत्‍नी जया बच्‍चन शुभारंभ समारोह के मुख्‍य अतिथि होंगे जबकि दक्षिण कोरिया के जिऑन सू-इल, ईरान के मोहसेन मखमलबफ और पोलैंड के फिल्‍म निर्माता क्रीजटोफ जानूसी सम्‍माननीय अतिथि होंगे. इस मौके पर रजनीकांत को इस वर्ष का भारतीय फिल्‍म हस्‍ती के लिए शाताब्‍दी पुरस्‍कार प्रदान किया जाएगा. वहीं चीन के फिल्‍म निर्माता वोंग कार वाई को ’लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ पुरस्‍कार प्रदान किया जाएगा.

इस बार महोत्‍सव में चीन फोकस देश है. आईएफएफआई 2014 में 79 देशों की विभिन्‍न श्रेणियों की 178 फिल्‍में प्रदर्शित की जाएंगी जिनमें विश्‍व सिनेमा की 61 फिल्‍में, मास्‍टर स्‍ट्रोक्‍स की 11 फिल्‍में, महोत्‍सव बहुरूपदर्शक (फेस्टिवल केलिडोस्‍कोप) की 20 फिल्में, सोल ऑफ एशिया की 07 फिल्‍में, डाक्‍यूमेंट्री की 06 फिल्‍में, एनीमेटेड 6 फिल्‍में शामिल हैं. इसके अलावा भारतीय पैनोरमा वर्ग की 26 फीचर और 15 गैर फीचर फिल्‍में होगीं. पूर्वोत्‍तर महोत्‍सव का फोकस क्षेत्र है इसलिए आईएफएफआई 2014 में भारत के पूर्वोत्‍तर क्षेत्र की 07 फिल्‍में प्रदर्शित की जाएंगी.

20 से 30 नवंबर तक होने वाले इस 11 दिवसीय फिल्‍म महोत्‍सव से विभिन्‍न देशों की फिल्‍म कला की गुणवत्‍ता को प्रदर्शित करने, सामाजिक और सांस्‍कृतिक प्रकृति से संबद्ध फिल्‍म संस्‍कृति की सराहना और समझ में योगदान को बढ़ाने में दुनिया के चलचित्रण के लिए एक मंच उपलब्‍ध कराया गया है. वहीं इससे देश-विदेश के लोग एकदूसरे के करीब आते हैं. नवंबर 2004 में गोवा में शुरू किए गए 35वें भारत अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव के बाद से 2014 में होने वाला यह फिल्‍मोत्‍सव राज्‍य में लगातार 11वीं बार हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें