12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तांगे के बाद अब हेमा चलायेंगी स्‍कूटी, ”शिमला मिर्च” की शूटिंग शुरू

बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी की फिल्‍म ‘शिमला मिर्च’ की शूटिंग शुरू हो गयी है. रमेश सिप्‍पी के निर्देशन में बनी रही इस फिल्‍म में हेमा मालिनी, राजकुमार राव और रकुल प्रीत सिंह मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. वहीं हेमा ने माइक्रो व्लॉगिंग ट्विटर पर लिखा कि,’ निर्देशक रमेश सिप्पी के साथ शिमला मिर्च की शूटिंग […]

बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी की फिल्‍म ‘शिमला मिर्च’ की शूटिंग शुरू हो गयी है. रमेश सिप्‍पी के निर्देशन में बनी रही इस फिल्‍म में हेमा मालिनी, राजकुमार राव और रकुल प्रीत सिंह मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. वहीं हेमा ने माइक्रो व्लॉगिंग ट्विटर पर लिखा कि,’ निर्देशक रमेश सिप्पी के साथ शिमला मिर्च की शूटिंग का पहला दिन.’ साथ ही उन्‍होंने फैंस के लिएतस्‍वीर भी शेयर की है.

फिल्‍म ‘शोले’ की बसंती तो आपको याद ही होगी. हेमा ने फिल्‍म ‘शोले’ में बसंती का किरदार निभाया था. फिल्‍म में ‘चल धन्‍नो’ कहकर हेमा तांगा चलाती थीं, वहीं फिल्‍म ‘शिमला मिर्च’ में वे स्‍कूटी चलाती नजर आएंगी. वहीं दिग्गज फिल्मकार रमेश शिप्‍पी लगभग दो दशक के बाद बतौर निर्देशक काम कर रहें हैं. रमेश सिप्‍पी ने अंतिम बार वर्ष 1995 में फिल्‍म ‘जमाना दीवाना’ को निर्देशन किया था.

बताया जा रहा है कि फिल्‍म की कहानी एक ऐसे युवक की है जो मां और बेटी दोनों से प्‍यार कर बैठता है. फिल्‍म में युवक की भूमिका राजकुमार राव निभा रहें हैं. मां की भूमिका में हेमा मालिनी और बेटी की भूमिका में रकुल प्रीत नजर आएंगी. हेमा मालिनी यूपी के मथुरा की सांसद भी है. उन्‍होंने उत्‍तर प्रदेश के रावल गांव को ‘सांसद आदर्श ग्राम योजना’ के तहत गोद लिया है. रावल मथुरा से नौ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

दर्शकों ने तांगे वाली बसंती यानी हेमा मालिनी को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. अब देखना दिलचस्‍प होगा के स्‍कूटी वाली हेमा मालिनी को दर्शक कितना पसंद करते है. हेमा लंबे अर्से बाद फिल्‍म कर रहीं हैं. यह भी संयोग हैं कि हेमा की तांगा चलाने वाली फिल्म शोले भी रमेश सिप्पी के निर्देश में बनी थी और अब उनकी स्कूटी चलाने वाली फिल्म भी उन्हीं के निर्देशन में बन रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें