”तेवर” में मेरी भूमिका पिछली फिल्‍मों से एकदम अलग- मनोज वाजपेयी

अमित शर्मा निर्देशित फिल्म ‘तेवर’ में बाहुबली की भूमिका निभा रहे बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी का कहना है कि यह फिल्‍म उनकी पिछली फिल्मों में उनकी भूमिका से बिल्‍कुल अलग है. गोवा में चल रहे भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के दौरान 45 वर्षीय अभिनेता ने पत्रकारों से बात करते हुए फिल्‍म में अपनी भूमिका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 1:50 PM

अमित शर्मा निर्देशित फिल्म ‘तेवर’ में बाहुबली की भूमिका निभा रहे बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी का कहना है कि यह फिल्‍म उनकी पिछली फिल्मों में उनकी भूमिका से बिल्‍कुल अलग है.

गोवा में चल रहे भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के दौरान 45 वर्षीय अभिनेता ने पत्रकारों से बात करते हुए फिल्‍म में अपनी भूमिका के बारे में बताया. उन्‍होंने कहा कि ‘फिल्म में बाहुबली गजेंद्र सिंह की भूमिका कुछ ऐसी है जिसे लोगों ने इससे पहले कभी नहीं देखा होगा.यह व्यक्ति मथुरा का रहने वाला एक ‘लवर बॉय’ है. लेकिन खतरनाक बात यह है कि वह उस लडकी से प्यार कर बैठता है जो उससे प्यार नहीं करती और फिर बाहुबली गजेंद्र सिंह उस इलाके का कट्टर अपराधी और माफिया किस्म का व्यक्ति बन जाता है.’
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में बेहतरीन काम कर चुके अभिनेता ने बताया कि ‘‘तेवर’ एक बडे बजट की फिल्म है और इसके ट्रेलर ने दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता पैदा कर दी है.’फिल्म के मुख्‍य किरदारों में अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा हैं. फिल्म अगले महीने रिलीज हो सकती है; की संभावना है.
यह फिल्म वर्ष 2003 में गुणाशेखर के निर्देशन में बनी तेलुगू फिल्म ‘ओक्काडू’ की रीमेक है. बाजपेयी ने कहा कि फिल्म में काम करने के दौरान उन पर कोई दबाव नहीं था. उन्होंने कहा ‘जब भी मुझे अच्छे प्रस्ताव मिले मैंने मुख्यधारा की फिल्में करना जारी रखा. मुख्यधारा की फिल्मों से मुझे पैसा मिलता है और यह मनोज बाजपेयी के लिए काफी अहमियत रखता है जिसका मैं स्वतंत्र फिल्मों में प्रयोग करता हूं.’
नीरज पांडे की फिल्म ‘सात उचक्के’ के बारे में वाजपायी ने बताया कि यह उनकी पसंदीदा फिल्मों में से एक फिल्म है. ‘इसमें भी मेरा किरदार मुश्किल था. इस फिल्म से मुझे बहुत उम्मीद है’.

Next Article

Exit mobile version