21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनेवाले दो सालों में अनुराग करेंगे रणबीर संग काम…

बॉलीवुड के जानेमाने डायरेक्‍टर अनुराग बसु अभिनेता रणबीर कपूर से खासा प्रभावित है. इसलिए वे अगल दो साल तक रणबीर के साथ काम करने वाले है. ये जानकारी खुद अनुराग बसु ने मीडिया को दी. फिलहाल इनदिनों दोनों फिल्‍म ‘जग्‍गा जासूस’ को लेकर व्‍यस्‍त है. अनुराग का कहना है कि वे जो फिल्‍में बनाते है […]

बॉलीवुड के जानेमाने डायरेक्‍टर अनुराग बसु अभिनेता रणबीर कपूर से खासा प्रभावित है. इसलिए वे अगल दो साल तक रणबीर के साथ काम करने वाले है. ये जानकारी खुद अनुराग बसु ने मीडिया को दी. फिलहाल इनदिनों दोनों फिल्‍म ‘जग्‍गा जासूस’ को लेकर व्‍यस्‍त है. अनुराग का कहना है कि वे जो फिल्‍में बनाते है उसमें रणबीर फिट बैठते है.

इससे पहले दोनों ने ‘बर्फी’ फिल्‍म में काम किया था. दोनों की जोडी ने इस फिल्‍म से बॉक्‍स ऑफिस में धमाल मचा दिया था. कई अवार्ड्स भी झटके थे. फिल्‍म में रणबीर कपूर और प्रियंका चोपडा मुख्‍य भूमिकाओं में थे. इस फिल्‍म में दोनों की जोडी को दर्शकों ने खासा पसंद किया था.

अनुराग का कहना है कि,’ मैं और रणबीर बहुत अच्‍छे दोस्‍त है. मैं अगर कोई फिल्‍म बनाता हूं और रणबीर करेक्‍टर के हिसाब से सही बैठते है तो मैं किसी और के बारे में क्‍यों सोचूं. वहीं ऐसा भी नहीं है कि मैं रणबीर को ध्‍यान में रखकर कोई स्‍टोरी लिखता हूं लेकिन रणबीर एक शानदार कलाकार है जो हर रोल में फिट बैठते है. दर्शक भी रणबीर को खासा पसंद करते है.’

वहीं अनुराग ने आगे बताया कि,’ फिलहाल हमदोनों ‘जग्‍गा जासूस’ में काम कर रहे हैं. इसके बाद मैं किशोर कुमार के जीवन पर आधारित फिल्‍म करने जा रहा हूं. दोनों ही फिल्‍मों में रणबीर लीड रोल में होंगे. फिलहाल दो सालों तक मैं किसी और के साथ काम नहीं कर रहा हूं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें