फिल्‍मों की दुनियां तेजी से बदल रही है- आमिर खान

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता आमिर खान का कहना है कि भारतीय सिनेमा में काफी बदलाव आ चुका है. इन बदलावों का घातक पहलू यह है कि आजकल कई निर्माता और अभिनेता ऐसी फिल्‍मों की पटकथाओं को चुनते है जो बॉक्‍स ऑफिस पर 100-200 करोड़ की कमाई करे. उन्‍होंने कहा कि फिल्‍मों की दूनियां तेजी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 12:16 PM

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता आमिर खान का कहना है कि भारतीय सिनेमा में काफी बदलाव आ चुका है. इन बदलावों का घातक पहलू यह है कि आजकल कई निर्माता और अभिनेता ऐसी फिल्‍मों की पटकथाओं को चुनते है जो बॉक्‍स ऑफिस पर 100-200 करोड़ की कमाई करे. उन्‍होंने कहा कि फिल्‍मों की दूनियां तेजी से बदल रही है.

वहीं आमिर यह भी मानते है कि सभी ऐसी फिल्‍में करना चाहते है जो ज्‍यादा से ज्‍यादा कमाई करें. लीक से हटकर फिल्‍में कोई नहीं करना चाहता. लेकिन हमें इस डर से उभरना होगा. दर्शकों को भी नयापन चाहिए. कहीं यह हमारे लिये ही घाटे का सौदा न हो जाये. भारतीय सिनेमा बदलाव के दौर में है. इसमें लगातार कई बदलाव हो रहे हैं.

आमिर ने कहा,’ 80 के दशक में हमने एक बदलाव का दौर देखा जिसे मैं डिस्‍को युग का नाम देना चाहूंगा. वहीं अब हम मैट्रोप्‍लेक्‍स सिनेमा के दौर में आ गये है.’ वहीं आमिर ने अपनी फिल्‍म ‘तारे जमीं पर’ की चर्चा करते हुए कहा कि ऐसी फिल्‍मों को 70 के दशक में कला फिल्‍म माना जा सकता था. पर अब इस फिल्‍म को मल्‍टीप्‍लेक्‍स में काफी पसंद किया गया. वहीं एक फिल्‍मकार के रुप में पैसा कमाने की होड ने कभी मुझे उत्‍साहित नही किया.

Next Article

Exit mobile version