सलमान ने ”प्रेम रतन धन पायो” की शूटिंग अधूरी छोडी…

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने सूरज बडजात्‍या फिल्‍म ‘प्रेम रतन धन पायो’ की शूटिंग बीच में छोड दी है. फिल्‍म की शूटिंग इगतपुरी में कुछ दिनों पहले ही बडे जोर-शोर से चल रही थी. लेकिन अचानक सलमान ने इस फिल्‍म को बीच मंझधार में छोड दिया. फिल्‍म में सलमान के अपोजिट सोनम कपूर मुख्‍य भूमिका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 2:38 PM

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने सूरज बडजात्‍या फिल्‍म ‘प्रेम रतन धन पायो’ की शूटिंग बीच में छोड दी है. फिल्‍म की शूटिंग इगतपुरी में कुछ दिनों पहले ही बडे जोर-शोर से चल रही थी. लेकिन अचानक सलमान ने इस फिल्‍म को बीच मंझधार में छोड दिया. फिल्‍म में सलमान के अपोजिट सोनम कपूर मुख्‍य भूमिका में है.

दरअसल सलमान सूरज की फिल्‍म छोडकर कबीर खान निर्देशित फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ की फिल्‍म की शूटिंग को लेकर व्‍यस्‍त हो गये है. फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ की शूटिंगकुछ दिनों पहले ही दिल्‍ली में हुई थी जिसके बाद उसमें भी ब्रेक लग गया था. अब खबर है कि वे इसकी शूटिंग के लिए तैयार है.

वहीं दूसरी तरफ ‘प्रेम रतन धन पायो’ की टीम सलमान के इंतजार में बैठी है. वहीं अब दोबारा शूटिंग कब शुरु होगी इसका अभी कोई पता नहीं है. वहीं ‘बजरंगी भाईजान’ में सलमान के आपोजिट करीना कपूर है. इससे पहले दोनों एकसाथ ‘बॉडीगार्ड’ में नजर आये थे. दर्शकों ने फिल्‍म को खासा पसंद किया था.

Next Article

Exit mobile version