आईएफएफआई 2014 : चीनी फिल्म निर्माता ने की ”थ्री इडियट्स” की तारीफ

पणजी : चीनी फिल्‍म निर्माता शुए श्‍याओलू ने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्‍म ‘थ्री इडियट्स’ की जम कर प्रशंसा की. शुए गोवा में चल रहे अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म समारोह में मौजूद थी. शुए श्याओलू चीनी में प्रोफेसर से फिल्म निर्माता बनीं हैं. शुए ने कहा कि आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ शिक्षा प्रणाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 4:04 PM

पणजी : चीनी फिल्‍म निर्माता शुए श्‍याओलू ने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्‍म ‘थ्री इडियट्स’ की जम कर प्रशंसा की. शुए गोवा में चल रहे अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म समारोह में मौजूद थी. शुए श्याओलू चीनी में प्रोफेसर से फिल्म निर्माता बनीं हैं. शुए ने कहा कि आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ शिक्षा प्रणाली पर कड़ा संदेश दिया है. गोवा फिल्‍म समारो‍ह में शुए की फिल्म का में प्रदर्शन किया गया.

शुए ने बताया,’थ्री इडियट्स एक बहतरीन फिल्म थी. भारत की शिक्षा प्रणाली के बारे में इसकी कहानी बिल्कुल अलग है. दरअरअल, मैं एक विश्वविद्यालय में प्रोसेफर हूं और इस फिल्म में दिए गए संदेश को मैं समझ सकती हूं.’ उनकी फिल्म ‘फाइंडिंग मिस्टर राइट’ का प्रदर्शन भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के ‘चाईना फोकस’ सत्र में किया गया.

‘फाइंडिंग मिस्टर राइट’ में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में चौथी सबसे बड़ी चीनी फिल्म थी. उन्होंने कहा,’हमारा हित एक हैं. हमारी संस्कृति एक है क्योंकि हम एशियाई हैं. अगर फिल्म अच्छी है तो मेरे ख्याल से यह लोकप्रिय होगी.’ उन्होंने आगे यह भी कहा कि,’मैं आशा करती हूं कि भविष्य में चीन और भारत के फिल्मकार साथ मिलकर फिल्मों का निर्माण करने में एकदूसरे के साथ होगें.’

फिल्‍म ‘थ्री इडियट्स’ में आमिर खान, माधवन और शरमन जोशी, बोमन ईरानी और करीना कपूर मुख्‍य भूमिकाओं में थे. दर्शक वर्ग ने फिल्‍म को खासा पसंद किया था. फिल्‍म को निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था.

Next Article

Exit mobile version