पूजा भट्ट की फिल्‍म ”कैबरे” में नजर आयेंगे पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत

स्‍पॉट फिक्सिंग के आरोप में फंसे किक्रेटर एस.श्रीसंत भले ही किक्रेट की दुनियां को अलविदा कह चुके हों लेकिन अब वे जल्‍द ही बडे पर्दे पर धमाल मचाने वाले है. वे भट्ट कैंप की फिल्‍म ‘कैबरे’ में नजर आयेंगे. इस बात की जानकारी फिल्‍म की निर्देशक पूजा भट्ट ने ट्वीट के माध्‍यम से दी. फिल्‍म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 10:29 AM

स्‍पॉट फिक्सिंग के आरोप में फंसे किक्रेटर एस.श्रीसंत भले ही किक्रेट की दुनियां को अलविदा कह चुके हों लेकिन अब वे जल्‍द ही बडे पर्दे पर धमाल मचाने वाले है. वे भट्ट कैंप की फिल्‍म ‘कैबरे’ में नजर आयेंगे. इस बात की जानकारी फिल्‍म की निर्देशक पूजा भट्ट ने ट्वीट के माध्‍यम से दी. फिल्‍म को कौस्‍तव नारायण डायरेक्‍ट कर रहे हैं.

फिल्‍म में श्रीसंत मेंटर की भूमिका में नजर आयेंगे. वहीं फिल्‍म में रिचा चड्ढा एक कैबरे डांसर का रोल निभाने वाली है. वहीं खबरें आ रही है कि श्रीसंत इस रोल के लिएतैयार है. आपको बता दें कि आईपीएल स्‍पॉट फिक्सिंग में दोषी पाये जाने पर बीसीसीआई ने श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगाया है.

पूजा भट्ट ने बताया कि,’ श्रीसंत मलयाली स्‍टाईल में हिंदी बोलते हैं मुझे ऐसे ही व्‍यक्ति की तलाश थी. इससे पहले मैं किसी वरिष्‍ठ कलाकार को लेना चाहती थी लेकिन श्रीसंत से मिलने के बाद मेरा विचार बदल गया. अब मेरी इस फिल्‍म में श्रीसंत ही होंगे. यह फिल्‍म एक महिला डांसर पर आधारित होगी.’

पूजा भट्ट का मानना है कि श्रीसंत को फिल्‍म में लेना एक बडी सफलता होगी. जो लोग उन्‍हें पसंद करते है वो भी फिल्‍म देखने आयेंगे. वहीं जो लोग उन्‍हें नापसंद करते है वो भी उनकी फिल्‍म देखने जरुर आयेंगे. फिल्‍म की शूटिंग जनवरी 2015 से शुरु की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version