अनुष्‍का का ”थ्री इडियट्स” का सपना ”पीके” ने किया पूरा

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा इन दिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘पीके’ को लेकर खासी व्‍यस्‍त हैं. इसके अलावा उनके पास एक और खुशी की बात यह है कि वो आमिर खान के साथ काम कर रही हैं. इससे पहले भी अनुष्‍का फिल्‍म ‘थ्री इडियट्स’ में आमिर के साथ काम करना चाहती थी लेकिन वो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 3:37 PM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा इन दिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘पीके’ को लेकर खासी व्‍यस्‍त हैं. इसके अलावा उनके पास एक और खुशी की बात यह है कि वो आमिर खान के साथ काम कर रही हैं. इससे पहले भी अनुष्‍का फिल्‍म ‘थ्री इडियट्स’ में आमिर के साथ काम करना चाहती थी लेकिन वो सिलेक्‍ट नहीं हो सकी थी.

इस बात का खुलासा खुद अनुष्‍का ने किया है. उन्‍होंने बताया कि,’ फिल्‍म ‘थ्री इडियट्स’ के लिए मैंने भी ऑडिशन दिया था लेकिन मुझे चुना नहीं गया. बाद में यह रोल करीना कपूर को दे दिया गया.’ हैरानी की बात यह है कि फिल्‍म के निर्देशक राजकुमार हिरानी और आमिर खान को भी इस बात का पता नहीं था.

राजकुमार हिरानी और आमिर खान ‘थ्री इडियट्स’ के बाद अब फिल्‍म ‘पीके’ में साथ काम कर रहे हैं. फिल्‍म में अनुष्‍का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत और संजय दत्‍त मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. अनुष्‍का का लुक फिल्‍म में टॉमबॉय की तरह है और वो एक पत्रकार के रुप में फिल्‍म में नजर आयेंगी. अनुष्‍का इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. ‘पीके’ 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में आ रही है.

Next Article

Exit mobile version