देशी गर्ल प्रियंका ने उठाया कूडा, प्रधानमंत्री मोदी ने की तारीफ
बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री प्रियंका चोपडा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ से जुड गई हैं. उन्होंने मुबंई के एक मुहल्ले में साफ-सफाई की. प्रियंका ने फैंस के लिएट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है. 11 मिनट के वीडियो में वे अपनी टीम के साथ वर्सोवा में सफाई करती नजर आ रही हैं. […]
बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री प्रियंका चोपडा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ से जुड गई हैं. उन्होंने मुबंई के एक मुहल्ले में साफ-सफाई की. प्रियंका ने फैंस के लिएट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है. 11 मिनट के वीडियो में वे अपनी टीम के साथ वर्सोवा में सफाई करती नजर आ रही हैं.
प्रियंका ने वीडियो शेयर करने के बाद ट्विटर पर लिखा कि,’ गांधीजी ने कहा है अगर आप बदलाव देखना चाहते हैं, तो उसके लिए सबसे पहले आप अपने आप को बदलें. मुझे यह बात याद दिलाने के लिए आपका शुक्रिया मोदी.’
वीडियो में इसके अलावा दिखाया गया है कि सफाई की यह पहल कैसे शुरू हुई, प्रियंका ने कैसे खुद कूड़ा उठाया, कैसे जगह साफ-सुथरी बन गई और कैसे 16 दिवसीय सफाई अभियान से स्थानीय लोग खुश हैं. वर्सोवा में इससे पहले प्रियंका की फिल्म ‘अग्निपथ’ की शूटिंग हुई थी.
The #MyCleanIndia video – http://t.co/hZe3ssVvQn – is a Purple Pebble Pictures production. My First baby steps into this exciting new world.
— PRIYANKA (@priyankachopra) November 24, 2014
पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रियंका चोपड़ा के स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ने पर उनकी तारीफ की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि,’ प्रियंका की यह पहल अच्छी है. यह बेहतर तरीका है सबको जोडकर भारत को स्वच्छ बनाने का.’ इससे पहले भी अभिनेता रितिक रोशन, अमिताभ बच्चन, सलमान खान और कपिल शर्मा इस अभियान से जुड चुके हैं.