11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौहर ने तोडी चुप्‍पी, कहा कुशाल और मेरे बीच अब कुछ भी नही….

कलर्स टीवी के बहुचर्चित शो ‘बिगबॉस 8’ से गौहर खान की बहन निगार खान बाहर हो गई हैं. गौहर बिगबॉस सीजन 7 की विजेता रह चुकी हैं. वहीं गौहर ने कुशाल टंडन को अपनी जिदंगी से बाहर कर दिया हैं. लंबी खमोशी के बाद आखिरकार गौहर ने अपनी चुप्‍पी तोडते हुये ट्विटर पर बताया कि […]

कलर्स टीवी के बहुचर्चित शो ‘बिगबॉस 8’ से गौहर खान की बहन निगार खान बाहर हो गई हैं. गौहर बिगबॉस सीजन 7 की विजेता रह चुकी हैं. वहीं गौहर ने कुशाल टंडन को अपनी जिदंगी से बाहर कर दिया हैं. लंबी खमोशी के बाद आखिरकार गौहर ने अपनी चुप्‍पी तोडते हुये ट्विटर पर बताया कि कुशाल और मेरे बीच कुछ भी नही है.

आपको बता दें कि गौहर और कुशाल ‘बिगबॉस 7’ के प्रतिभागी रह चुकें हैं. दोनों शो के दौरान एकदूसरे के करीब आये थे. लेकिन हाल में ही कुशाल ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. कुशाल ने ट्विटर पर खुलासा किया कि उनका और गौहर का रिश्‍ता अब टूट गया है. वहीं कुशाल ने यह भी दावा किया था कि गौहर उन पर धर्म परिवर्तन करने को दबाव बना रहीं हैं.

गौहर खान ने अभी तक अपनी तरफ से काई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. लेकिन लंबे अंतराल के बाद गौहर ने ट्विटर के माध्‍यम से सबको बताया कि,’ मेरे सभी फैंस, जिन्‍होंने मुझे प्‍यार और सम्‍मान दिया उनके प्रति मेरी भी जिम्‍मेदारी बनती है कि मैं उन तक सही जानकारी पहुचाउं. मैं और कुशाल एक साथ नहीं है. मुझे उम्‍मीद है कि आप सभी मेरी प्राईवेसी का ख्‍याल रखेंगे.’

वहीं गौहर ने यह भी लिखा कि,’ मैंने रिश्‍ते की गरिमा को ध्‍यान में रखते हूए चुप रहना बेहतर समझा था वैसे ही मैं अपने फैंस से भी इस बात की उम्‍मीद करती हूं.’ अब गौहर ने अपने और कुशाल के रिश्‍तों के बारे में साफ कह दिया है कि दोनों के बीच अब कुछ भी बाकी नहीं है.

वहीं निगार ने घर से बाहर आने के बाद कहा कि,’ ऐसा लगता है कि वहां सभी लोगो को कडवाहट से जीने की आदत है. लेकिन मैं ऐसे माहौल की आदी नहीं हूं. मैं बेहद खुश हूं कि मैं बाहर आ गई. मैं वैसे भी वहां ज्‍यादा दिन तक नहीं रह पाती. पुनीत बेहद ही नकारात्‍मक इंसान है. मैंने वीडियो फुटेज में देखा वो मेरी बुराई कर रहे थे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें