अभिनेत्री वीना मलिक को 26 साल की जेल
जानीमानी पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक, उनके पति असद बशीर खान और पाकिस्तान के बडे मीडिया समूह जियो टीवी के मालिक को एंटी टेरिस्म कोर्ट अदालत ने ईशनिंदा के अपराध में 26 साल की सजा सुनाई है. ईशनिंदा वाले एक कार्यक्रम को टीवी पर प्रसारित करने के कारण कोर्ट ने यह सजा सुनाई है. जियो टीवी […]
जानीमानी पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक, उनके पति असद बशीर खान और पाकिस्तान के बडे मीडिया समूह जियो टीवी के मालिक को एंटी टेरिस्म कोर्ट अदालत ने ईशनिंदा के अपराध में 26 साल की सजा सुनाई है. ईशनिंदा वाले एक कार्यक्रम को टीवी पर प्रसारित करने के कारण कोर्ट ने यह सजा सुनाई है.
जियो टीवी और जंग समूह के मालिक शकील-उर-रहमान जियो टीवी पर ईशनिंदा करनेवाले एक कार्यक्रम को प्रसारित करने की अनुमति दी थी. कार्यक्रम में अभिनेत्री वीना मलिक और उनके पति के नकली निकाह में धार्मिक गीत बजाया गया था. न्यायाधीश शाहबाज खान ने वीना मलिक और उनके पति के अलावा शो के मेजबानी कर रहीं शाइस्ता वाहिदी को भी 26 साल की सजा सुनाई है.
वहीं एंटी टेरिस्म कोर्ट ने आरोपियों पर 13 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. राशि जमा नहीं होने की स्थिति में धन की पूर्ति के लिए उनकी संपत्ति बेच देने का भी आदेश दिया है. जज ने कहा है कि चारों अपराधियों ने पवित्र चीजों का अनादर किया है. पुलिस को इन्हें जल्द ही अरेस्ट कर लेना चाहिए.
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार कोर्ट द्वारा दोषी ठहराये गये चारों लो्ग फिलहाल पाकिस्तान से बाहर हैं. वहीं जियो टीवी और जंग समूह के मालिक मीर शकील-उर-रहमान यूएई में रहते हैं और बाकी तीनों आतंकी धमकी के चलते विदेश में रहते हैं. रहमान और वाहिदी ने इस मामले को लेकर माफी मांगी थी लेकिन देश के कट्टरपंथियों ने उसे मानने से इनकार कर दिया.