12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”DDLJ” का नया ट्रेलर रिलीज, प्रदर्शन के 1000 सप्‍ताह पूरे

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्‍म ‘दिलवाले दुल्‍हनियां ले जायेंगे’ को मराठा मंदिर थियेटर में लगे 1000 हफ्ते पूरे हो जायेंगे. इस फिल्‍म के सम्‍मान में यशराज फिल्‍म्स ने फिल्‍म का एक नया ट्रेलर लांच किया है. आदित्‍य चोपडा के निर्देशन में बनी यह फिल्‍म वर्ष 1995 को रिलीज हुई थी. ये फिल्‍म आज तक मराठा मंदिर […]

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्‍म ‘दिलवाले दुल्‍हनियां ले जायेंगे’ को मराठा मंदिर थियेटर में लगे 1000 हफ्ते पूरे हो जायेंगे. इस फिल्‍म के सम्‍मान में यशराज फिल्‍म्स ने फिल्‍म का एक नया ट्रेलर लांच किया है. आदित्‍य चोपडा के निर्देशन में बनी यह फिल्‍म वर्ष 1995 को रिलीज हुई थी. ये फिल्‍म आज तक मराठा मंदिर से नहीं उतरी है.

फिल्‍म में शाहरुख खान ने राज की भूमिका निभाई थी, वहीं सिमरन नाम की लडकी का रोल काजोल ने निभाया था. दोनों की लवस्‍टोरी ने रोमांस को एक नई परिभाषा दी थी. दर्शकों ने इस जोडी को खासा पसंद किया था. यह भारतीय सिनेमा में सबसे ज्‍यादा समय तक चलने वाली फिल्‍म है. फिल्‍म के नये ट्रेलर को यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया है.

शाहरुख ने ‘दिलवाले दुल्‍हनियां ले जायेंगे’ के एक डॉयलॉग को अपना सबसे फेवरेट डॉयलॉग बताया है. उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा कि अभी तक की फिल्‍मों में मेरा सबसे पसंदीदा डॉयलॉग है- ‘नहीं मैं नहीं जाउंगा.’ यह लाइन इसी फिल्‍म से है. फिल्‍म में जब टूर खत्‍म हो जाता है उस वक्‍त काजोल शाहरुख से पूछती है कि क्‍या वो उनकी शादी में आयेंगे? तब शाहरुख काजोल को कहते हैं,’ नहीं मैं नहीं आउंगा.’

https://www.youtube.com/watch?v=c25GKl5VNeY?list=PLCB05E03DA939D484

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें