24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2 Years Of War: ऋतिक रोशन ने ठुकरा दी थी ‘वॉर’ की स्क्रिप्ट, फिर ऐसे बने थे फिल्म का हिस्सा

यशराज फिल्म्स की वॉर को आज दो साल हो गए. फिल्म में बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर ने मुख्य भूमिका निभाया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था.

2 Years Of War: बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), वाणी कपूर (Vaani Kapoor) स्टारर फिल्म ‘वॉर’ (War) को रिलीज हुए आज 2 साल हो गए. फिल्म में दर्शकों को जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था. फिल्म के दो साल पूरे होने पर ऋतिक ने एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया हैं. लेकिन क्या आपको पता है फिल्म की स्क्रिप्ट एक्टर को उतनी पसन्द नहीं आई थी.

ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म वॉर का पोस्टर शेयर किया हैं. इसमें टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर नजर आ रहे हैं. इसके कैप्शन में वो लिखते है, इस सेट पर होने के बारे में सब कुछ याद आती है, सह-कार्य, सहयोग करना, बनाना. साथ ही #2YearsOfWar हैगटैग का इस्तेमाल किया है.

वहीं, फिल्म के बारे में ऋतिक रोशन ने कहा कि, जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो मुझे उसमें ऐसा कुछ भी नहीं दिखाई दिया जिससे मैं उत्साहित हो. यह बहुत ही सुपरफेसियल था और उस समय मैं रियल सिनेमा जैसे सुपर 30 कर रहा था. मुझे इस फिल्म को ढंग से समझने में महज 5 मिनट का समय लगा. आदि ने कहा कि इसे धूम: 2 जैसे एंटरटेनर के रूप में देखो.

Also Read: जन्मदिन से पहले अनन्या पांडे ने इस स्पेशल शख्स के लिए पियानो पर प्ले किया हैप्पी बर्थडे, VIDEO VIRAL

ऋतिक रोशन ने आगे बताया कि, “फिर हम बैठे और पूरी स्क्रिप्ट को फिर से देखा और मैंने इसका पूरा आनंद लिया. और मेरी मूर्खता का भी एहसास हुआ. कभी-कभी, यह जानना महत्वपूर्ण है कि निर्देशक स्क्रिप्ट की व्याख्या कैसे करना चाहता है. मैंने इसे कबीर के चरित्र के साथ फिल्म में गहराई लाने की कोशिश करने के अवसर के रूप में देखा, जो अन्यथा ऐसी फिल्मों में नहीं देखा जाता है.

गौरतलब है कि यशराज फिल्म्स की वॉर में टाइगर श्रॉफ ने ऋतिक रोशन के साथ स्क्रीन शेयर किया था. ऋतिक की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म ‘फाइटर’ में नजर आने वाले हैं. फिल्म में पहली बार दोनों साथ नजर आएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें