26 साल की सजा से अभिनेत्री वीना को झटका,कहा 26 साल…

दुबई: जानीमानी पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने कथित ईशनिंदा के मामले में पाकिस्तानी आतंकवाद-निरोधी अदालत द्वारा उन्हें और उनके पति को 26 साल कारावास की सजा सुनाये जाने पर आश्चर्य और अविश्वास जताया है. ईशनिंदा वाले एक कार्यक्रम को टीवी पर प्रसारित करने के कारण कोर्ट ने यह सजा सुनाई है. वीना मलिक का कहना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 9:53 AM

दुबई: जानीमानी पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने कथित ईशनिंदा के मामले में पाकिस्तानी आतंकवाद-निरोधी अदालत द्वारा उन्हें और उनके पति को 26 साल कारावास की सजा सुनाये जाने पर आश्चर्य और अविश्वास जताया है. ईशनिंदा वाले एक कार्यक्रम को टीवी पर प्रसारित करने के कारण कोर्ट ने यह सजा सुनाई है.

वीना मलिक का कहना है कि,’ 26 साल, क्या बात है. 26 साल एक उम्र के बराबर है. लेकिन मुझे पाकिस्तान के उच्च न्यायालयों पर भरोसा है. जब अंतिम फैसला आएगा तो वह मेरे साथ न्याय करेगा. कुछ भी बुरा नहीं होने वाला.’ गिल्गिट-बाल्टिस्तान क्षेत्र की अदालत ने कल 30 वर्षीय वीना मलिक और उनके पति और देश के सबसे बडे मीडिया समूह जियो टीवी के मालिक को 26 साल कारावास की सजा सुनायी थी.

‘गल्फ न्यूज’ की खबर के अनुसार, आदेश के लागू होने की संभावनाएं बहुत कम हैं क्योंकि क्षेत्र की अदालतों के फैसले देश के अन्य क्षेत्रों में लागू नहीं होते हैं.अदालत ने ईशनिंदा के मामले में दोषी करार दिए गए चार लोगों पर 13 लाख पाकिस्तानी रुपए का जुर्माना भी लगाया है. उसने आदेश दिया है जुर्माने की राशि चुकता नहीं होने की स्थिति में दोषियों की संपत्ति बेचकर उसे पूरा किया जाए.

वीना मलिक का मानना है कि ऐसा फैसला उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश है.उनका दावा है कि ऐसा फैसला वर्षों से पाकिस्तान में किए गए अच्छे कामों जैसे.. भूकंप पीडितों की मदद करना आदि को भुला देगा.

अभिनेत्री का कहना है,’सर्जरी की मदद से मां बनने वाली महिला के खिलाफ वे ऐसा फैसला कैसे सुना सकते हैं ? मैंने पाकिस्तान में अस्पताल बनवाने और अन्य अच्छे काम करने का सपना देखा था. यह फैसला बकवास है और मैं निर्दोष हूं. मैं भावनात्मक रुप से टूटा हुआ महसूस कर रही हूं.’ वीना मलिक अमेरिका में अपने बच्चे के जन्म के बाद दो सप्ताह पहले ही दुबई लौटी हैं.

उनका कहना है,’हम दिसंबर में पाकिस्तान लौटने की योजना बना रहे हैं. मैंने हमेशा ही आंखों में आंखे डाल कर देखने के कारण मुश्किलें झेली हैं. मेरे जीवन में उतार चढाव आए हैं. लेकिन मुझे यकीन है कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है.’

Next Article

Exit mobile version