”ढाई किलो के हाथ” वाले सन्‍नी का टायर पंक्‍चर,”जेड प्‍लस” को अनोखा प्रमोशन

डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बन रही फिल्‍म ‘जेड प्‍लस’ इसी हफ्ते सिनेमाघरों में प्रदर्शित होनेवाली है. फिल्‍म के प्रमोशन के दौरान अभिनेता आदिल हुसैन ने ‘ढाई किलो के हाथ’ वाले सन्‍नी देओल की गाडी का पंक्‍चर टायर को रिपेयर करते दिखाया गया. ‘जेड प्‍लस’ एक आम आदमी की कहानी है. जिसे मंत्री जी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 10:23 AM

डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बन रही फिल्‍म ‘जेड प्‍लस’ इसी हफ्ते सिनेमाघरों में प्रदर्शित होनेवाली है. फिल्‍म के प्रमोशन के दौरान अभिनेता आदिल हुसैन ने ‘ढाई किलो के हाथ’ वाले सन्‍नी देओल की गाडी का पंक्‍चर टायर को रिपेयर करते दिखाया गया. ‘जेड प्‍लस’ एक आम आदमी की कहानी है. जिसे मंत्री जी ‘जेड’ सुरक्षा दिलाते हैं.

आदिल के अलावा फिल्‍म में मोना सिंह, मुकेश तिवारी, कुलभूषण खरबंदा, संजय मिश्रा और शिवानी टंकसाले भी अहम रोल में हैं. फिल्‍म की कहानी फतेहपुर के असलम पंक्‍चरवाले की कहानी है. एक दिन अचानक उसकी मुलाकात देश के प्रधानमंत्री से हो जाती है. फिर कुछ ऐसा होता है कि उसे जेड प्‍लस सुरक्षा मिल जाती है. इसके बाद असलम की जिदंगी में एक अजीब तरह का बदलाव होता है. यही फिल्‍म की कहानी है.

वहीं सन्‍नी देओल फिल्‍म के प्रमोशन को हिस्‍सा बन बेहद खुश हैं. सन्‍नी ने डॉक्‍टर चंद्रकात द्विवेदी की फिल्‍म ‘मोहल्‍ला अस्‍सी’ में काम किया है. जो जल्‍द ही रिलीज होनेवाली है. आदिल इससे पहले फिल्‍म ‘इश्‍किया’, ‘इंग्लिश विंग्लिश’, ‘लुटेरा’ और ‘एक्‍सपोज’ में नजर आ चुके हैं. दर्शकों ने इन फिल्‍मों में आदिल की एंक्टिंग को खासा पसंद किया था.

Next Article

Exit mobile version