करण जौहर की फिल्‍म में रोमांस करेंगे रणबीर-ऐश्‍वर्या

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता रणबीर कपूर और बच्‍चन बहु ऐश्‍वर्या राय एक साथ पर्दे पर नजर आ सकते हैं. बॉलीवुड की गलियों से ये खबरें आ रही है कि दोनों कलाकार निर्माता-निर्देशक करण जौहर की आगामी फिल्‍म में नजर आ सकते हैं. वहीं पिछले सप्ताह खबरें आ रही थी कि आमिर खान और ऐश्‍वर्या साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 11:04 AM

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता रणबीर कपूर और बच्‍चन बहु ऐश्‍वर्या राय एक साथ पर्दे पर नजर आ सकते हैं. बॉलीवुड की गलियों से ये खबरें आ रही है कि दोनों कलाकार निर्माता-निर्देशक करण जौहर की आगामी फिल्‍म में नजर आ सकते हैं. वहीं पिछले सप्ताह खबरें आ रही थी कि आमिर खान और ऐश्‍वर्या साथ काम करनेवाले हैं.

लेकिन अब चर्चाएं हो रही है कि रणबीर कपूर और ऐश्‍वर्या आगामी फिल्‍म में साथ नजर आयेंगे. फिल्‍म में दोनों के अलावा अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा के होने की भी चर्चा है. अनुष्‍का शर्मा और रणबीर कपूर की फिल्‍म ‘बॉम्‍बे वेलवेट’ अगले साल रिलीज होनेवाली है. ‘बॉम्‍बे वेलवेट’ में करण जौहर विलेन के किरदार में नजर आयेंगे.

वैसे करण जौहर फिल्‍म के बारे में कुछ भी बताने से कतरा रहे हैं. वहीं एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार करण लंबे समय के बाद निर्देशन में लौट रहे हैं. इसलिए वे कुछ हटकर करना चाहते हैं. वैसे भी करण रोमांटिक फिल्‍मों के लिए जाने जाते हैं. इधर ऐश्‍वर्या को लेकर भी खबरें आ रही हैं कि वे फिल्‍म ‘जज्‍बा’ से कमबैक करने जा रही हैं.

करण जौहर ने बतौर निर्देशक तीन फिल्‍में ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी अलविदा न कहना’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ की है. तीनों ही फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर सफल रही थी. फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के लिए करण को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ पटकथा के लिए

फिल्मफेयरपुरस्कार से सम्मानित किया गया.

Next Article

Exit mobile version