”उंगली” जो बदल देगी सिस्टम को…
IIअनुप्रिया अनंत II फिल्म: उंगली कलाकार : इमरान हाशमी , कंगना रनौत , रणदीप हुड्डा , संजय दत्त , नेहा धूपिया , अंगद बाली निर्देशक : रेंसिल डिसल्वा रेटिंग : 3 स्टार नीरज पाण्डेय की फिल्म ‘द वेडनेसडे’ में एक आम आदमी वह सारे हथकंडे अपनाता है, जो एक आतंकवादी अपनाता है. लेकिन वह लोगों […]
IIअनुप्रिया अनंत II
फिल्म: उंगली
कलाकार : इमरान हाशमी , कंगना रनौत , रणदीप हुड्डा , संजय दत्त , नेहा धूपिया , अंगद बाली
निर्देशक : रेंसिल डिसल्वा
रेटिंग : 3 स्टार
नीरज पाण्डेय की फिल्म ‘द वेडनेसडे’ में एक आम आदमी वह सारे हथकंडे अपनाता है, जो एक आतंकवादी अपनाता है. लेकिन वह लोगों के भले के लिए कदम उठाता है. एक आम आदमी की परेशानियों को अगर वे न सुलझाये जिनकी यह ड्यूटी है तो आम आदमी को अपने तेवर बदलने पड़ते हैं. उंगली उन्हीं फिल्मों में से एक है.
चार दोस्त हैं. अलग अलग प्रोफेशन में हैं. लेकिन उंगली ग्रुप बनकर कैसे वह आम आदमी की मदद कर रहे हैं, यही फिल्म की कहानी है. रेंसिल डिसल्वा ने उंगली के माध्यम से भी आम आदमी की कहानी कहने की कोशिश की है. इस फिल्म का आम आदमी बेबस नहीं है. वह हर उन घूसखोरों के खिलाफ आवाज़ उठाते हैं. लेकिन अपने अंदाज़ में. फिल्म में यही नयापन है.चार युवा क्यों उंगली गैंग बनाते हैं और किस तरह वह भ्रष्टाचार के खिलाफ उंगली उठाते हैं. यही फिल्म का मुख्य थीम है.
इस हफ्ते रिलीज हुई दोनों फिल्में ‘जेड प्लस’ और ‘उंगली’ अपने-अपने तरीके से सिस्टम में मौजूद लोगों के काले कारनामों का चिट्ठा खोलती है. सो, इन दोनों फिल्मों को लोकतान्त्रिक कहें तो अतिश्योक्ति नहीं होगी. यह फिल्म रणदीप हुड्डा की फिल्म है. फिल्म के पोस्टर में भले ही इमरान हाशमी सबसे आगे नजर आएं लेकिन फिल्म में रणदीप ने बाजी मारी है. संजय दत्त ने सहायक भूमिका अच्छी तरह निभाया है. कंगना ‘क्वीन’ और ‘रिवाल्वर’ रानी जैसी फिल्मों के बाद आम किरदारों में अखरती हैं. फिल्म युवाओं को पसंद आएगी. मनोरंजक अंदाज़ में युवाओं को प्रेरित करेगी यह फिल्म.