लगातार 1000 सप्‍ताह से लोगों को लुभा रही ”दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे”

आदित्‍य चोपडा निर्देशित फिल्म ‘दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे’ में राज और सिमरन की जोडी को फिल्‍म की रिलीज के 11वें साल भी लोग उतना ही पसंद कर रहे हैं. वर्ष 1995 में आयी शाहरुख- काजोल की रोमेंटिक फिल्‍म ‘दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे’ अबतक की सबसे ज्‍यादा वक्‍त तक पर्दे पर टिकी रहने वाली बॉलीवुड फिल्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 3:07 PM

आदित्‍य चोपडा निर्देशित फिल्म ‘दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे’ में राज और सिमरन की जोडी को फिल्‍म की रिलीज के 11वें साल भी लोग उतना ही पसंद कर रहे हैं. वर्ष 1995 में आयी शाहरुख- काजोल की रोमेंटिक फिल्‍म ‘दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे’ अबतक की सबसे ज्‍यादा वक्‍त तक पर्दे पर टिकी रहने वाली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है. दिसंबर के दूसरे सप्‍ताह तक फिल्म लगातार 1000 सप्‍ताह तक टिके रहने का रिकार्ड बना लेगी.

फिल्म में यादगार डायलॉग और खूबसूरत लोकेशन अबतक लोगों के जेहन में बरकरार है. शाहरुख खान, काजोल, अमरीश पुरी, फरीदा जलाल, अनुपम खेर और मंदिरा बेदी के बेहतरीन अभिनय के साथ फिल्म में काजोल और शाहरुख की कैमेस्‍ट्री बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोडी बन गयी है.

फिल्‍म के 1000 हफ्ते के सफर को यादगार बनाने के लिए यशराज फिल्‍म्स ने पहले से प्‍लानिंग कर रखी है. फिल्‍म का प्रोमो नये तरीके से लॉन्‍च किया गया है. मुंबई के मराठा मंदिर में पिछले 11 सालों से चल रही फिल्म ने बॉलीवुड में कामयाबी के झंडे गाड दिए हैं.
शाहरुख ने फिल्म की कामयाबी पर फैंस को धन्‍यवाद देते हुए क‍हा ‘मैं इस फिल्‍म का भाग बनकर मैं बहुत गर्व महसूस करता हूं.’ ‘दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे’ दुनिया की दूसरी ज्‍यादा समय तक चलने वाली फिल्‍म बन गयी है. शाहरुख ने कहा कि फिल्‍म की कामयाबी का जश्‍न जरूर बनना चाहिए. यश जी अब नहीं हैं लेकिन उनकी याद के लिए हम फिल्‍म की कामयाबी की योजना बना रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version