मैं हूं हंगरी यंग वीमेन : सोनम कपूर

हिंदी सिने जगत की अभिनेत्री सोनम कपूर ने खुद को बॉलीवुड की ‘हंगरी यंग वीमेन’ बताया है. उन्होंने ऐसा इसलिए किया है, क्योंकि जब उनके पेट में चूहे कूदते हैं, तो वह अभिनेत्री से इतर एक अलग इनसान हो जाती हैं. सोनम ने एक बयान में कहा, ‘भूख आपको बदल देती है और मेरी उस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 4:05 PM
हिंदी सिने जगत की अभिनेत्री सोनम कपूर ने खुद को बॉलीवुड की ‘हंगरी यंग वीमेन’ बताया है. उन्होंने ऐसा इसलिए किया है, क्योंकि जब उनके पेट में चूहे कूदते हैं, तो वह अभिनेत्री से इतर एक अलग इनसान हो जाती हैं.
सोनम ने एक बयान में कहा, ‘भूख आपको बदल देती है और मेरी उस भूख वाली स्थिति में मेरे सामने से गुजरनेवाला कोई भी व्यक्ति मेरा हाल भांप सकता है. मुझे जब भूख लगी होती है, तो मैं बिल्कुल ही बदल जाती हूं और बॉलीवुड की हंगरी यंग वीमेन बन जाती हूं.’ सोनम इन दिनों चॉकलेट ब्रांड मार्स इंटरनेशनल इंडिया के विज्ञापन में नजर आ रही हैं. इस शनिवार से टेलीविजन पर नजर आ रहे इस विज्ञापन का नाम ‘यू आर नॉट यू वेन यू आर हंगरी’ है.

Next Article

Exit mobile version